31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : ट्वॉय ट्रेन में एसी कोच का ट्रायल रन सफल

सिलीगुड़ी : विश्व धरोहर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के ट्वाय ट्रेन में एसी कोच जोड़ने की कवायद की जा रही है. गुरुवार को डीएचआर ने इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया. दो वातानुकूलित व एक प्रथम श्रेणी कोच के साथ प्रमोशन ट्रायल रन सफल रहा. हांलाकि 1 अप्रैल से ही एसी कोच को ट्वाय […]

सिलीगुड़ी : विश्व धरोहर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के ट्वाय ट्रेन में एसी कोच जोड़ने की कवायद की जा रही है. गुरुवार को डीएचआर ने इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया. दो वातानुकूलित व एक प्रथम श्रेणी कोच के साथ प्रमोशन ट्रायल रन सफल रहा.
हांलाकि 1 अप्रैल से ही एसी कोच को ट्वाय ट्रेन में जोड़ने का आश्वासन रेलवे ने दिया था. लेकिन किराया तय नही होनेकी वजह से अबतक इसका संचालन शुरू नही हो सका है. ट्वाय ट्रेन के एसी कोच का किराया प्रति व्यक्ति 1600 रुपये के करीब रखने का निर्णय लिया गया. गुरुवार को सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन से डीएचआर में तीनधारिया रेलवे स्टेशन के बीच ट्वाय ट्रेन के एसी कोच का प्रमोशनल ट्रायल रन हुआ. आज के ट्रायल रन में न्यू जलपाईगुड़ी के एडीआरएम पार्थ प्रतिम राय, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी आदि शामिल थे. इससे पहले भी कई बार एसी कोच का ट्रायल रन हुआ है.
एडीआरएम ने बताया आज का प्रमोशनल ट्रायल रन भी सफल हुआ है. एसी कोच जोड़ने के संबंध में उन्होंने कहा कि किराया तय होने के बाद बुंकिग के लिए सिस्टम में डाल दिया जायेगा. किराया निर्धारित कर अनुमति के लिए विभाग को भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक एसी कोच में प्रति व्यक्ति का किराया 1600 रूपया होगा.
बल्कि प्रथम श्रेणी का किराया ही 1300 से करीब है. श्री राय कहा कि सिर्फ इंधन का खर्च जोड़ कर किराया निर्धारित किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में दो एसी कोच तैयार है. सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाली ट्रेन में एक तथा दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी आने वाली ट्रेन में एक कोच लगाये जाने की योजना है. मांग बढ़ने पर और भी चार एसी कोच तैयार करने की योजना है. यहां बता दें कि भारत में तीन स्थानों पर नैरो गेज की ट्रेन चलती है. एक कालका और शिमला के बीच, दूसरी नीलगिरी में और तीसरी सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच चलती है. नैरोगेज ट्रेन के इतिहास में पहली बार एसी कोच डीएचआर के टॉय ट्रेन में जोड़ा जा रहा है.
गाइड नियुक्त करने की मांग
इधर पर्यटकों की ओर से न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक के लिए ट्वाय ट्रेन में गाइड नियुक्त करने की मांग ने जोड़ पकड़ा है. टूर ऑपरेटर सम्राट सान्याल ने बताया कि सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच दौड़ने वाली ट्वाय ट्रेन में एक टूरिस्ट गाइड रखने की आवश्यकता है.
इससे पर्यटकों को सिलीगुड़ी से लेकर दार्जिलिंग के बीच तक के प्रत्येक स्थानों का इतिहास जानने में मदद मिलेगी. इस संबंध में एडीआरएम श्री राय ने बताया कि हमेशा से ही पर्यटकों की मांग को ध्यान में रखा गया है. घूम से दार्जिलिंग के बीच ट्वाय ट्रेन में टूरिस्ट गाइड पहले से ही है. इस दिशा में विचार-विमर्श किया जायेगा.
अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख
न्यू जलपाईगुड़ी से सुकना तक नैरो गेज के दोनों तरफ रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण है. ट्रेक से सटाकर वाहनों की पार्किंग की वजह से दार्जिलिंग मोड़, दागापुर व सालबाड़ी इलाके में कई बार ट्वाय ट्रेन लेट हुयी है.
आज के प्रमोशनल ट्रायल रन के दौरन तीनधरिया जाने के क्रम में सालबाड़ी इलाके में एक कार ट्रैक पर पार्क थी. जिसकी वजह से करीब आधे घंटे तक ट्रेन रोकनी पड़ी. इस संबंध में एडीआरएम पार्थ प्रतिम राय ने बताया कि रेलवे की जमीन का अतिक्रमण करने के खिलाफ कानून है. संचालन बाधित करने वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिक दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें