बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना क्षेत्र के बिन्नागुड़ी बाजार से लगे सेंट्रल डुआर्स क्लब में डुआर्स ब्रांच इंडियन टी एसोसिएशन (डीबीआइटीए) का 140वां वार्षिक सम्मेलन हुआ.
Advertisement
चायपत्ती का दाम नहीं बढ़ना सबसे बड़ा संकट : आइटीए
बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना क्षेत्र के बिन्नागुड़ी बाजार से लगे सेंट्रल डुआर्स क्लब में डुआर्स ब्रांच इंडियन टी एसोसिएशन (डीबीआइटीए) का 140वां वार्षिक सम्मेलन हुआ. इसमें डीबीआइटीए के चेयरमैन अमित बनर्जी, इंडियन टी एसोसिएशन की एडिशनल वाइस चेयरमैन नयनतारा पाल चौधरी, एके चतुर्वेदी, अरिजीत राहा खास तौर पर उपस्थित थे. अमित मुखर्जी ने सम्मेलन को […]
इसमें डीबीआइटीए के चेयरमैन अमित बनर्जी, इंडियन टी एसोसिएशन की एडिशनल वाइस चेयरमैन नयनतारा पाल चौधरी, एके चतुर्वेदी, अरिजीत राहा खास तौर पर उपस्थित थे. अमित मुखर्जी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए चाय बागानों के मुश्किल हालात व उनकी समस्याओं को रखा. सम्मेलन के अंत में इंडियन टी एसोसिएशन के महासचिव अरिजीत राहा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा चाय बागानों के लिए सबसे बड़ा संकट यह है कि पिछले पांच सालों से चायपत्ती के दाम नहीं बढ़ रहे. इन पांच वर्षों में दाम सिर्फ डेढ़ फीसद बढ़ा है, जबकि बागानों का खर्च बढ़ता जा रहा है.
नोटबंदी और कैशलेस भुगतान पर पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए श्री राहा ने कि नोटबंदी के समय शुरू में परेशानी आयी थी, जिसे सरकार और सीजीपीएफ की मदद से दूर कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बागान मालिक आज भी मजदूरों को नकद राशि भुगतान करते हैं, क्यों पांच-सात किलोमीटर दूर जाकर मजदूरी लेना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement