18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्राइवर व कंडक्टर को बनया बंधक

आक्रोश. बस ने बाइक को मारी टक्कर, नाराज लोगों का फूटा गुस्सा मौके पर ही मुआवजा देने की मांग देर तक वाहनों की आवाजाही बंद पुलिस ने स्थिति की नियंत्रित बागडोगरा : एनबीएसटीसी के एक बस द्वारा सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को टक्कर मार देने के बाद इलाके की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. स्थानीय […]

आक्रोश. बस ने बाइक को मारी टक्कर, नाराज लोगों का फूटा गुस्सा

मौके पर ही मुआवजा देने की मांग
देर तक वाहनों की आवाजाही बंद
पुलिस ने स्थिति की नियंत्रित
बागडोगरा : एनबीएसटीसी के एक बस द्वारा सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को टक्कर मार देने के बाद इलाके की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर ही बस को रोके रखा तथा ड्राइवर एवं कंडक्टर को बंधक बना लिया. बाइक मालिक तथा स्थानीय लोग मौके पर ही मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. यह घटना बागडोगरा के बिहार मोड़ इलाके में घटी है. मिली जानकारी के अनुसार एनबीएसटीसी बस की टक्कर से बाइक को काफी नुकसान हुआ.
उसके बाद बाइक मालिक तथा उस इलाके के लोग मौके पर ही मुआवजा देने की मांग करने लगे. इतना ही नहीं गुस्साये लोगों ने बीच सड़क को बस से ही जाम कर दिया. जिसकी वजह से दोनों ओर से वाहनों की आवाजही बंद हो गयी. सूचना मिलते ही बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. काफी समझाने बुझाने के बाद स्थानीय लोग शांत हुए. इस बीच सड़के के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. जाम हटाने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एनबीएसटीसी अलीपुरद्वार डिपो की एक बस डब्ल्यूबी 63 -4079 इस्लामपुर से सिलीगुड़ी की ओर आ रही थी. दिन के करीब 11 बजे बिहार मोड़ के निकट वायु सेना ऑफिसर मेस के ठीक सामने यह दुर्घटना घटी. सड़क किनारे ग्वाला बस्ती का रहने वाला मनोज चौधरी अपनी बाइक रोककर बाजार की ओर गया था.
बस ड्राइवर ने नियंत्रण खोकर पहले से खड़ी बाइक में टक्कर मार दी. उसके बाद ही वहां की स्थिति बिगड़ गयी. सभी लोग मुआवजा नहीं देने तक बस को आगे की ओर नहीं जाने देने पर अड़े हुए थे. बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर बस को अपने कब्जे में लिया. पुलिस बस को लेकर बागडोगरा थाने आ गयी. बस ड्राइवर सत्यमाल पहाड़ी ने बताया है कि ब्रेक फेल होने के बजह से ही यह दुर्घटना घटी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel