9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में हुए घोटाले की सच्चाई आयेगी सामने

ऐसे ही सभी घोटालेबाज एक-एक कर जायेंगे जेल सबंग विधानसभा चुनाव में धांधली का लगाया आरोप सिलीगुड़ी : चारा घोटाले की तरह ही बंगाल में हुए घोटाले की सच्चाई भी लोगों के सामने अवश्य आयेगी. चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को स्पेशल सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. अदालत के इस फैसले […]

ऐसे ही सभी घोटालेबाज एक-एक कर जायेंगे जेल

सबंग विधानसभा चुनाव में धांधली का लगाया आरोप
सिलीगुड़ी : चारा घोटाले की तरह ही बंगाल में हुए घोटाले की सच्चाई भी लोगों के सामने अवश्य आयेगी. चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को स्पेशल सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. अदालत के इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा प्रहार किया है. इसके साथ ही उन्होंने संबग विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन का दावा किया.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को कोई नुकसान नहीं बल्कि वोट प्रतिशत काफी बढ़ने की संभावना है. गौरतलब है कि शनिवार को ही अदालत ने चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया है. तीन जनवरी को उन्हें सजा सुनाई जायेगी. दिलीप घोष ने कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में कई बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. कई मामले अदालत में विचाराधीन है. घोटालों के ऐसे मामले अदालत में वर्षों तक रहने से घोटालेबाजों की हौसला आफजायी होती है.
भारतीय राजनीति में कहा भी जाता है कि एक तरफ मामला चलता रहता है, दूसरी तरफ घोटालेबाज ऐश करते हैं. उम्र होने पर स्वर्ग सिधार जाते हैं और मामला बस एक फाइल बनकर रह जाता है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस निर्णय से भारतीय राजनीति को एक नई दिशा मिलेगी. इस निर्णय से देश के लोगों में संविधान, कानून व न्याय व्यवस्था के प्रति आस्था बढ़ेगी.
श्री घोष ने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बंगाल में भी कई घोटाले हुए हैं. नाम लिए वगैर ही सारधा से नारदा और चिटफंड का उल्लेख कर उन्होंने तृणमूल राज्य सरकार की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में करीब दो सौ चिटफंड के मामले सामने आए हैं. सीबीआई मामले की जांच कर रही है.
बंगाल में हुए घोटालों की सच्चाई भी जल्द सामने आयेगी. एक-एक कर घोटालेबाज जेल जायेंगे.हाल ही में संबग विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मतदाताओं के मताधिकार का हनन हुआ है. कई बूथों पर भारी झड़प हुयी है. बोगस वोट भी डाले गये हैं. लेकिन इससे भाजपा को नुकसान नहीं बल्कि लाभ ही होगा. लोगों को समझ में आ गया है कि तृणमूल के आतंक को भाजपा ही समाप्त कर सकती है. इसलिए तृणमूल जितना भाजपा को हराने की कोशिश करेगी, उतने ही अधिक संख्या में लोग भाजपा के समर्थन में खड़े होंगे. सिलीगुड़ी जिला भाजपा के लीगल सेल के दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने श्री घोष आए हैं.
थीम नामंजूर होने पर दी सफाई
26 जनवरी में झांकी निकालने को लेकर राज्य सरकार की थीम नामंजूर किये जाने पर श्री घोष ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जो चाहेंगी, वही दिल्ली में भी हो ऐसा जरूरी नहीं है. यहां बता दें कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी के अवसर पर दिल्ली में झांकी निकाली जाती है. इस झांकी की तैयारी पहले से की जाती है. राज्यों को अपनी झांकी की थीम पहले केंद्रीय सूचना व संस्कृति विभाग को भेजनी पड़ती है. मंजूरी मिलने पर राज्यों को अपनी झांकी प्रस्तुत करने की अनुमति है .
इस बार बंगाल सरकार ने एकता थीम पर झांकी प्रस्तुत करने का आवेदन किया था. जबकि केंद्रीय सूचना व संस्कृति विभाग ने इस थीम को नामंजूर कर दिया है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह केंद्रीय सूचना व संस्कृति विभाग का मसला है. वैसे भी ममता बनर्जी की एकता की नीति सभी को पता है. बम बनाने का कारखाना, अवैध दखल व धर्म के नाम पर बंटवारा ही उनके एकता की परिभाषा है.
लीगल सेल का सम्मेलन शुरू
इसके साथ ही सिलीगुड़ी जिला भाजपा के लीगल सेल का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार से शहर के अग्रसेन भवन में शुरू हुआ. इस सम्मेलन में श्री घोष के अलावा केंद्रीय जल संसाधन व संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेहवाल, सिलीगुड़ी जिला भाजपा के अध्यक्ष प्रवीण सिंहल व लीगल सेल के उत्तर बंगाल के पर्यवेक्षक अजित कुमार मिश्रा, प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel