मालदा : लगातार तीन कन्या संतान को जन्म देनेवाली पत्नी को पति व ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला. मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गृहवधू ने दम तोड़ा. घटना कालियाचक थाना के बैरगाड़ी गांव की है. मौत के पहले गृहवधू ने अपने भाई को ससुर व पति के अत्याचार के बारे जानकारी दी थी.
घटना के बाद मृत गृहवधू के बड़े भाई माहीबुर शेख ने बहन के पति रसीद शेख व ससुर शमसेर शेख के खिलाफ कालियाक थाने में शिकायत दर्ज करायी. इधर घटना के बाद से गृहवधू के ससुराल के सभी सदस्य फरार है. मृतका का नाम मासकुआ बीबी (26) है. वह कालियाचक थाना के नवीनगर गांव की रहनेवाली थी. विगत आठ वर्ष पहले बैरगाछी गांव के रसीद शेख के साथ उसकी शादी हुई थी. उनकी तीन बेटी हैं. गृहवधू के भाई माहीबुर शेख ने कहा कि दो बेटियों को जन्म देने के बाद से ही उनकी बहन पर अत्याचार किया जा रहा था. बहन पर अतिरिक्त दहेज के लिए दबाव बनाया जाता था.
तीसरे बच्चे के गर्भ में आते ही ससुराल वालों ने उसे धमकी दी थी कि अगर बेटा नहीं हुआ तो तलाक लेना होगा. जिस कारण उनकी बहन मानसिक रूप से टूट चुकी थी. गर्भवती हालत में उनकी बहन पर अत्याचार चलता था. तीसरी बार भी बेटी को जन्म देने के बाद ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया था. बाद में समझा-बूझाकर बहन को ससुराल भेजा गया था. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने कहा कि कालियाचक के बैरगाछी गांव में एक गृहवधू की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.