19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सगी मां ने की बेटी को बेचने की कोशिश

मालदा . अपनी सगी मां के विरुद्ध एक बेटी व आठवीं कक्षा की छात्रा ने उसे तस्करों के हाथों बेचने की शिकायत स्कूल की शिक्षिकाओं से की. छात्रा की शिकायत जानकर शिक्षिकाओं ने आरोपी मां को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बुधवार दोपहर को यह सनसनीखेज घटना मालदा शहर के रामकिंकर बालिका उच्च विद्यालय […]

मालदा . अपनी सगी मां के विरुद्ध एक बेटी व आठवीं कक्षा की छात्रा ने उसे तस्करों के हाथों बेचने की शिकायत स्कूल की शिक्षिकाओं से की. छात्रा की शिकायत जानकर शिक्षिकाओं ने आरोपी मां को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बुधवार दोपहर को यह सनसनीखेज घटना मालदा शहर के रामकिंकर बालिका उच्च विद्यालय में हुई. पुलिस ने आरोपी महिला पुतुल घोष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मालदा शहर के मालंचपल्ली इलाके की निवासी आठवीं कक्षा की छात्रा मौमिता घोष (13) अपनी मां व छोटे भाई के साथ रहती है. पिता हृदय घोष पेशे से मजदूर है. लेकिन मां पुतुल घोष के साथ झगड़े की वजह से हृदय घोष काफी समय पहले घर छोड़कर चला गया. बुधवार को इस छात्रा की बांग्ला विषय की परीक्षा थी. स्कूल में परीक्षा देने के लिए पहुंची छात्रा मौमिता ने शिक्षिकाओं से उसकी मां पर उत्तर प्रदेश के किसी युवक के हाथों बेचने की शिकायत की.

यह जानकर स्कूल की शिक्षिकाएं सन्न रह गई. इसके बाद ही शिक्षिकाओं ने इंग्लिशबाजार महिला थाना की पुलिस व चाइल्ड वेलफेयर को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस व चाइल्ड लाइन के अधिकारी वहां पहुंचे. उस समय स्कूल के बाहर बेटी को लेने के लिए पुतुल घोष इंतजार कर रही थी. छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल के बाहर इंतजार कर रही मां पुतुल घोष को पकड़ लिया. फिलहाल इस छात्रा को पुनर्वास केंद्र में रखने की व्यवस्था की जा रही है.

छात्रा का आरोप है कि उसकी मां उसे उत्तर प्रदेश के किसी एक युवक से मोटी रकम के जरिए बेचने की साजिश कर रही थी. यहां तक कि उससे खराब काम कराने की कोशिश की गयी. इस पर उसने विरोध जताया. इसके बाद से ही मां व बेटी में झगड़ा शुरू हो गया. यहां तक कि छात्रा ने अपनी मां पर स्कूल जाने से रोकने का आरोप लगाया है. आरोप है कि बुधवार को भी मां पुतुल घोष ने उसे स्कूल आने से रोका, लेकिन मौमिता परीक्षा देने स्कूल पहुंच गई. इसके बाद शिक्षिकाओं की सूचना व छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के बाहर इंतजार कर रही उसकी मां को पकड़ लिया. रामकिंकर बालिका विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुदीप्ता सरकार ने छात्रा की हिम्मत के लिए उसकी दाद दी है. उन्होंने कहा कि मौमिता ने अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई है. ऐसी छात्रा की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल की ओर से सभी प्रकार की सहायता की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें