20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा केंद्र को लेकर असमंजस

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा केंद्र को लेकर एक असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. सिलीगुड़ी के निकट हिमाचल विहार में पिछले छह महीने से बनकर तैयार पासपोर्ट सेवा केंद्र उद्घाटन के इंतजार में है. इस बीच केंद्र सरकार ने देश के सभी मुख्य डाकघरों में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू करने का एक […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा केंद्र को लेकर एक असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. सिलीगुड़ी के निकट हिमाचल विहार में पिछले छह महीने से बनकर तैयार पासपोर्ट सेवा केंद्र उद्घाटन के इंतजार में है. इस बीच केंद्र सरकार ने देश के सभी मुख्य डाकघरों में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू करने का एक नोटिफिकेशन जारी किया है.

अब एक ही शहर में दो पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है. हालांकि सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर के पास पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू करने का अब तक कोई निर्देश नहीं आया है. वहीं, एक साथ काम शुरू होने के बावजूद पड़ोसी राज्य सिक्किम की राजधानी गंगतोक में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू हो गया है. बृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच ने सिलीगुड़ी पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन वर्ष के अंत तक करने की मांग भारत सरकार से की है. साथ ही, मांग नहीं पूरी होने पर नये वर्ष की शुरुआत से जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है.


जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर देश के तमाम मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू करने का की बात कही है. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू भी हो गया है. अब असमंजस यह है कि सिलीगुड़ी शहर में दो पासपोर्ट सेवा केंद्र कैसे खुले. सिलीगुड़ी के निकट हिमाचल बिहार में पहले से ही एक पासपोर्ट सेवा केंद्र बन कर तैयार खड़ा है. सिर्फ फीता कटने का इंतजार है. हालांकि सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए अब तक कोई निर्देश नहीं आया है.

बृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच की ओर से बीते एक नवंबर को विदेश मंत्रालय को सिलीगुड़ी महकमा शासक के मार्फत ज्ञापन सौंपा. 23 नवंबर को मंच का एक प्रतिनिधि दल विदेश मंत्री से मुलाकात को दिल्ली पहुंची. जहां उनकी मुलाकात विदेश मंत्रालय के उपसचिव केएस राव से मुलाकात हुई. मंच के सचिव रतन बनिक ने पासपोर्ट सेवा केंद्र से जुड़ी सभी समस्यों से उन्हें अवगत कराते हुए इसका जल्द उद्घाटन करने की मांग की. श्री राव ने सकारत्मक आश्वासन दिया है.

रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बृहत्तर नागरिक मंच के सचिव रतन बनिक ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र को जल्द चालू करने की मांग राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक कई बार किया जा चुका है. एक ही साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाने का काम शुरू होने के बाद भी गंगतोक पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू हो गया है, जबकि सिलीगुड़ी पासपोर्ट सेवा केंद्र अधर में लटका हुआ है. श्री बनिक ने कहा कि दिसंबर तक पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन ना होने से बृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच नये वर्ष की शुरुआत से ही जोरदार आंदोलन पर उतरेगी.
पासपोर्ट के लिए लोगों को जाना पड़ता है गंगतोक या कोलकाता
विदेश मंत्रालय की सहमति से एसजेडीए ने शहर के निकट हिमाचल विहार में 72 हज़ार रुपये प्रति माह के किराये में कार्यालय तय किया, और करोड़ों की लागत से कार्यालय को सजाया. 72 हज़ार रुपये प्रतिमाह किराया के अतिरिक्त बिजली आदि पर खर्च किया जा रहा है. देखरेख के लिए दो सुरक्षा कर्मी को भी नियुक्त किया गया है. बीते 18 अप्रैल को सिलीगुड़ी पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किये जाने की पूरी तैयारी भी कर ली गई थी. जबकि उस समय दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नगरपालिका चुनाव की घोषणा होने की वजह से उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया, जो आज तक स्थगित है. सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा केंद्र के अभाव में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पासपोर्ट के लिए उत्तर बंगाल के लोगो को गंगतोक या कोलकाता जाना पड़ता है.
सिलीगुड़ी नागरिक मंच ने कई बार सौंपा ज्ञापन
बृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच की ओर से भी कई बार आंदोलन के तहत सिलीगुड़ी महकमा शासक के मार्फत दार्जीलिंग जिला अधिकारी, राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा. सिलीगुड़ी के पासपोर्ट आवेदन केंद्र को बंद करने के करीब डेढ़ वर्ष बाद विदेश मंत्रालय ने सिलीगुड़ी व गंगतोक सहित देश के कई हिस्सों में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाने की कवायद शुरू की. इस संबंध में सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर प्रभारी मणि कुमार छेत्री ने बताया कि डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का एक नोटिफिकेशन तो जारी किया गया है, लेकिन सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू करने का निर्देश नहीं आया है. निर्देश पर आने पर इस विषय में विचार किया जायेगा. यहां उल्लेखनीय है कि करीब चार वर्ष पहले तक शहर के जंक्शन इलाके में पासपोर्ट आवेदन केंद्र था, जिसे विदेश मंत्रालय ने वर्ष 2013 में बंद कर दिया. इसके बाद से सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाने की मांग तेज हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें