अब एक ही शहर में दो पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है. हालांकि सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर के पास पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू करने का अब तक कोई निर्देश नहीं आया है. वहीं, एक साथ काम शुरू होने के बावजूद पड़ोसी राज्य सिक्किम की राजधानी गंगतोक में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू हो गया है. बृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच ने सिलीगुड़ी पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन वर्ष के अंत तक करने की मांग भारत सरकार से की है. साथ ही, मांग नहीं पूरी होने पर नये वर्ष की शुरुआत से जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर देश के तमाम मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू करने का की बात कही है. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू भी हो गया है. अब असमंजस यह है कि सिलीगुड़ी शहर में दो पासपोर्ट सेवा केंद्र कैसे खुले. सिलीगुड़ी के निकट हिमाचल बिहार में पहले से ही एक पासपोर्ट सेवा केंद्र बन कर तैयार खड़ा है. सिर्फ फीता कटने का इंतजार है. हालांकि सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए अब तक कोई निर्देश नहीं आया है.
बृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच की ओर से बीते एक नवंबर को विदेश मंत्रालय को सिलीगुड़ी महकमा शासक के मार्फत ज्ञापन सौंपा. 23 नवंबर को मंच का एक प्रतिनिधि दल विदेश मंत्री से मुलाकात को दिल्ली पहुंची. जहां उनकी मुलाकात विदेश मंत्रालय के उपसचिव केएस राव से मुलाकात हुई. मंच के सचिव रतन बनिक ने पासपोर्ट सेवा केंद्र से जुड़ी सभी समस्यों से उन्हें अवगत कराते हुए इसका जल्द उद्घाटन करने की मांग की. श्री राव ने सकारत्मक आश्वासन दिया है.
रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बृहत्तर नागरिक मंच के सचिव रतन बनिक ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र को जल्द चालू करने की मांग राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक कई बार किया जा चुका है. एक ही साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाने का काम शुरू होने के बाद भी गंगतोक पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू हो गया है, जबकि सिलीगुड़ी पासपोर्ट सेवा केंद्र अधर में लटका हुआ है. श्री बनिक ने कहा कि दिसंबर तक पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन ना होने से बृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच नये वर्ष की शुरुआत से ही जोरदार आंदोलन पर उतरेगी.