भाजपा में शामिल होने के बाद सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने तृणमूल कांग्रेस की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि राज्य में धोखाबाजों की सरकर चल रही है. राज्य में लोकतंत्र के नाम का कुछ नहीं है. तृणमूल कांग्रेस जनता को मूर्ख बना रही है. राज्यभर में मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति चल रही है. आरएसपी व वाम दलों की आलोचना करते हुए मनोज उरांव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के विरुद्ध लड़ने की ताकत कांग्रेस की नहीं है.
Advertisement
भाजपा में शामिल हुए कुमारग्राम के पूर्व विधायक
कुमारग्राम . कुमारग्राम विधान सभा केंद्र के आरएसपी के पूर्व विधायक मनोज कुमार उरांव अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. सोमवार शाम को कुमारग्राम ब्लाक के बारोबिशा बाजार संलग्न एक मैदान में आयोजित जनसभा में मनोज उरांव अपने समर्थकों ने समारोहपूर्वक भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष उनके […]
कुमारग्राम . कुमारग्राम विधान सभा केंद्र के आरएसपी के पूर्व विधायक मनोज कुमार उरांव अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. सोमवार शाम को कुमारग्राम ब्लाक के बारोबिशा बाजार संलग्न एक मैदान में आयोजित जनसभा में मनोज उरांव अपने समर्थकों ने समारोहपूर्वक भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष उनके हाथों में पार्टी का झंडा सौंपा.
वाम दलों की हालत गंभीर है. ऐसे में तृणमूल से मुकाबला करने के लिए ही वह भाजपा में शामिल हुए. मनोज उरांव ने दावा किया कि कुमारग्राम विधानसभा केंद्र के विभिन्न ग्राम पंचायत से पांच सौ से अधिक वामो कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. 2014 में कुमारग्राम विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में मनोज कुमार उरांव आरएसपी के टिकट पर विजयी हुए थे.हालांकि 2016 के विधान सभा चुनाव में वह तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी जेम्स कुजूर से हार गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement