15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में आग से झुलसे बेटे की मौत, पिता गिरफ्तार

मालदा : केरोसिन छिड़कर मां व बेटे को जिंदा जलाने की घटना में झुलसे डेढ़ वर्ष के बेटे ने दम तोड़ दिया एवं मां की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में मुख्य आरोपी सोनाली देवी के पति मीठू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को आरोपी को मालदा अदालत में […]

मालदा : केरोसिन छिड़कर मां व बेटे को जिंदा जलाने की घटना में झुलसे डेढ़ वर्ष के बेटे ने दम तोड़ दिया एवं मां की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में मुख्य आरोपी सोनाली देवी के पति मीठू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को आरोपी को मालदा अदालत में पेश किए जाने पर संबंधित थाना की पुलिस ने उसे चार दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने की अपील की. यह घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के मिलपाड़ा गांव में हुई थी.
इधर, शराब के लिए रुपये नहीं देने से पत्नी व बेटे को जलाने की घटना को लेकर हबीबपुर थाना क्षेत्र में तनाव फैल गया है.
स्थानीय लोगों ने आरोपी मीठू सिंह की फांसी की मांग की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात को ही डेढ़ वर्ष के शुभमय की मौत हो गई. पत्नी सोनाली सिंह मौत से पंजा लड़ रही है.
सोनाली का परिवार ने दर्ज मुकदमा में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही मीठू सिंह पत्नी पर अत्याचार करता था. यहां तक की अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे को भी उसने नहीं छोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें