Advertisement
अपने अध्यक्ष को नोटिस देगा अभागोली
दार्जिलिंग. अखिल भारतीय गोरखा लीग (अभागोली) के अनुशासन के विरुद्ध काम करने के आरोप में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष भारती तामांग सहित अन्य शीर्ष नेताओं को शो कॉज नोटिस जारी किया जायेगा. यह जानकारी पार्टी महासचिव प्रताप खाती ने दी है. टेलिफोन पर एक बातचीत में श्री खाती ने बताया कि पिछले 11 सितम्बर को […]
दार्जिलिंग. अखिल भारतीय गोरखा लीग (अभागोली) के अनुशासन के विरुद्ध काम करने के आरोप में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष भारती तामांग सहित अन्य शीर्ष नेताओं को शो कॉज नोटिस जारी किया जायेगा. यह जानकारी पार्टी महासचिव प्रताप खाती ने दी है. टेलिफोन पर एक बातचीत में श्री खाती ने बताया कि पिछले 11 सितम्बर को पार्टी के केन्द्रीय कमेटी की बैठक पार्टी अध्यक्ष भारती तामांग की अध्यक्षता में हुई थी.
आयोजित बैठक में सर्वसम्मति के साथ 12 सितम्बर को सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या होने वाली बैठक में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया गया था. लेकिन भारती तामांग सहित अन्य नेताओं के भाग लेने पर पार्टी ने अनुशासन का उल्लंघन बताया है. श्री खाती ने कहा कि आगामी 19, 20 सितम्बर के अंदर केन्द्रीय कमेटी की बैठक में भारती तामांग सहित अन्य नेताओं को शो कॉज जारी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement