वन विभाग ने दोनों जवानों और ट्रक चालक को रविवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया. वन विभाग इस संबंध में सेना को जानकारी देने के लिए पत्र लिखने की तैयारी में है.
Advertisement
अवैध लकड़ी और फर्नीचर के साथ दो जवान गिरफ्तार
सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी. अवैध लकड़ी व फर्नीचर सहित वन विभाग ने सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया है. दो जवान वर्दी का गलत इस्तेमाल कर लकड़ी व फर्नीचर कोलकाता ले जाने के लिए रवाना हुए थे. गुप्त जानकारी के आधार पर वन विभाग के बैकुंठपुर डिवीजन के बेलाकोबा रेंज ने अभियान चलाकर चार लाख की अवैध […]
सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी. अवैध लकड़ी व फर्नीचर सहित वन विभाग ने सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया है. दो जवान वर्दी का गलत इस्तेमाल कर लकड़ी व फर्नीचर कोलकाता ले जाने के लिए रवाना हुए थे. गुप्त जानकारी के आधार पर वन विभाग के बैकुंठपुर डिवीजन के बेलाकोबा रेंज ने अभियान चलाकर चार लाख की अवैध लकड़ी सहित एक ट्रक जब्त किया है.
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साल व सागवान की जब्त लकड़ियां कालिम्पोंग फॉरेस्ट डिवीजन से चुरायी गयी हैं. लकड़ियों के साथ नक्काशी की हुई दो खाट व एक सोफा जब्त किया गया है, जो बेशकीमती हैं.
शनिवार देर रात भारतीय सेना के दो जवान एक ट्रक में इन अवैध लकड़ियों व फर्नीचर लेकर कोलकाता के लिए रवाना हुए थे. जानकारी के आधार पर बेलाकोबा के रेंजर संजय दत्ता के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम ने डुआर्स के बागराकोट से इनका पीछा किया. कालिम्पोंग डिवीजन के मंगपू चेक नाका पर वन विभाग ने इन्हें दबोच लिया.
दो जवान भारतीय सेना की वर्दी पहने ट्रक में मौजूद थे. ट्रक सहित लकड़ियों को जब्त करने के बाद वन विभाग की तलाशी में दोनों जवानों के पास से भारतीय सेना का पहचान पत्र, कैंटीन का कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुए. वन विभाग ने अधिकारी ने बताया कि कागजात के अनुसार ये दोनों जवान छुट्टी पर हैं. फिर भी वर्दी पहनकर सेना के ये जवान वन विभाग की आंख में धूल झोंककर अवैध लकड़ी व फर्नीचर को कोलकाता पहुंचाने की फिराक में थे. लेकिन वन विभाग की मुस्तैदी ने इनकी योजना पर पानी फेर दिया.
गिरफ्तार जवानों में प्रसेनजीत खानरा (29) व पिन्टू पार्टीहार (32) शामिल हैं. इसके अतिरिक्त ट्रक चालक स्वराज सिंह (30) को भी गिरफ्तार किया गया है. प्रसेनजीत खानरा पूर्व मेदनीपुर जिले के नंदकुमार थाना अंतर्गत चकसिमुलतला गांव का निवासी है जबकि दूसरा पिंटू पार्टीहार बांकुड़ा जिले के सरेंगा थाना अंतर्गत मजूरिया गांव का रहने वाला है. ट्रक चालक स्वराज सिंह कोलकाता के नरकूडांगा थाना अंतर्गत बेलियादा गांव का निवासी है. दोनों जवान भारतीय सेना के 629 साटा बटालियन बागराकोट में नियुक्त हैं. इन तीनों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बेलाकोबा रेंज से मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी कई बार सेना के ट्रक सहित अवैध लकड़ियां जब्त की गयी हैं. कई अभियान में सेना के जवानों की गिरफ्तारी भी हुई है. कई मामलों में सेना के बड़े अधिकारी निचले स्तर के सेना के जवानों का इस्तेमाल करते हैं. जंगलों से चुरायी लकड़ियों से बने फर्नीचरों को जवानों के जरिये अपने घरों में भिजवाते हैं. इस बार के अभियान में चार लाख की लकड़ी जब्त की गयी है. इस धांधली में भी सेना के किसी बड़े अधिकारी के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि गिरफ्तार जवान लकड़ियों को अपनी ही बता रहे हैं. लेकिन लकड़ी व फर्नीचर से संबंधित किसी भी प्रकार का कागजात उनके पास नहीं है.
इस संबंध में उत्तर बंगाल के अतिरिक्त प्रधान मुख्य बनपाल एमआर बालोच ने बताया कि चाल की लकड़ी व फर्नीचर सहित भारतीय सेना के दो जवान को गिरफ्तार किया गया है. जवानों ने सेना की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया है. उनके पास से मिले कागजात के अनुसार वे दोनों छुट्टी पर हैं. छुट्टी पर होने के दौरान वर्दी पहनकर अवैध लकड़ी व फर्नीचर को ले जाना एक बड़ा अपराध है. इस मामले में किसी बड़े अधिकारी के भी शामिल होने की संभावना है. वन विभाग मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है. इस मामले से साटा बटालियन को भी अवगत कराया जायेगा. घटना की पूरी रिपोर्ट बनाकर सेना के संबंधित अधिकारी को पत्र लिखे जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement