इस संबंध में ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी सुशील कुमार बनिक ने बताया कि अब तक इस क्षेत्र में 130 लोगों को अज्ञात बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी लोगों के खून की जांच की जा रही है और उनका इलाज किया जा रहा है.
Advertisement
बादुरिया व स्वरूपनगर में अज्ञात बुखार का कहर, छह लोगों में मिले डेंगू के लक्षण
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया व स्वरूपनगर क्षेत्र में अज्ञात बुखार का कहर देखने को मिला है. वहीं, बादुरिया में अज्ञात बुखार के साथ ही डेंगू से पीड़ित हैं. बादुरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्र पुर व कुलिया पंचायत क्षेत्र के रामचंद्रपुर, खासपुर, कुलिया गांव में अज्ञात बुखार से ग्रसित लोगों की संख्या लगातार […]
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया व स्वरूपनगर क्षेत्र में अज्ञात बुखार का कहर देखने को मिला है. वहीं, बादुरिया में अज्ञात बुखार के साथ ही डेंगू से पीड़ित हैं. बादुरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्र पुर व कुलिया पंचायत क्षेत्र के रामचंद्रपुर, खासपुर, कुलिया गांव में अज्ञात बुखार से ग्रसित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां छह लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं.
उधर, स्वरूपनगर ब्लॉक के छह गांव के सैकड़ों लोग अज्ञात बुखार से पीड़ित हैं. इनमें से अधिकतर लोगों को शारापुर अस्पताल में भर्ती किया गया है. अधिकांश लोगों को पेट में दर्द व उल्टी के साथ 103 से 104 डिग्री बुखार होने की शिकायत है. दवा देने पर कुछ समय के लिए बुखार कम हो जा रहा है, लेकिन फिर कुछ समय बाद तेज बुखार आ रहा है. स्वरूपनगर ब्लॉक के बीथारी, पवनकाठी, आरशिकारी, सविंदा व पोलता सहित छह गांवों में यह कहर देखने को मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement