11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : राहत सामग्री ले जा रहे लोगों को लूटा

– बाढ़ पीड़ितों की मदद को जा रहा था सिलीगुड़ी का दल – आग्नेयास्त्र दिखाकर नगदी, मोबाइल, अंगूठी व चेन छीनी रायगंज : राहत सामग्री ले जा रहे सिलीगुड़ी के एक स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों को उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदीघी के निकट कालुका मोड़ में लूट लिया गया. शनिवार देर रात हुई वारदात से […]

– बाढ़ पीड़ितों की मदद को जा रहा था सिलीगुड़ी का दल

– आग्नेयास्त्र दिखाकर नगदी, मोबाइल, अंगूठी व चेन छीनी

रायगंज : राहत सामग्री ले जा रहे सिलीगुड़ी के एक स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों को उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदीघी के निकट कालुका मोड़ में लूट लिया गया. शनिवार देर रात हुई वारदात से राहत कार्य व सहायता में जुटे सामाजिक कार्यकर्ताओं में क्षोभ है. वहीं ग्वालपोखर थाना पुलिस ने घटना की शिकायत दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जिले के एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के एक संगठन से जुड़ा 11 सदस्यीय दल दो मालवाहक गाड़ियों में राहत सामग्री भरकर शनिवार की शाम को रायगंज की ओर रवाना हुए.

रात करीब डेढ़ बजे करणदीघी के कालुका मोड़ के पास सात लोगों के एक गिरोह ने आग्नेयास्त्र व धारदार हथियार दिखाकर उनसे नगद, मोबाइल, सोने की अंगूठी, चेन आदि लूट लिये. हालांकि डकैतों ने राहत सामग्री को हाथ नहीं लगाया. सभी पीड़ित अपनी जान बचाकर निकटवर्ती करणदीघी थाना पहुंचे.

करणदीघी थाने ने घटनास्थल को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताकर शिकायत दर्ज नहीं की. राहत दल के सदस्य अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि राहत सामग्री होने के कारण उनकी जान बच गयी. बाद में ग्वालपोखर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि पुलिस वारदात में शामिल अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. बाढ़ के समय इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें