सिलीगुड़ी: सेवक रोड स्थित इंटरनेशनल मार्केट में छह अप्रैल को श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन इंटरनेशनल मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से किया जायेगा. यह जानकारी कार्यक्रम के अध्यक्ष पवन मित्तल ने दी है.
वह शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि श्री श्याम भजन संध्या में जयपुर के कुमार गीरिराज व संजय पारीख भजन प्रस्तुत करेंगे.
इंटरनेशनल मार्केट में पहली बार श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी लोग आमंत्रित हैं. भजन संख्या छह अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा, जो रात नौ बजे तक चलेगा. वहीं 8.30 बजे भंडारा भी लगाया जायेगा, जिसमें सभी प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. भजन संध्या के उदघाटन के लिए उत्तर बंगाल के विकास मंत्री गौतम देव को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर कार्यक्रम के सचिव दिलीप लड्डा , कार्यक्रम के चैयरमैन पवन सरावगी, मार्केट के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट संजय कौशिक, ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रमोद बंसल व कोषाध्यक्ष संतोष जयसवाल के अलावा और कई सदस्य उपस्थित थे.