25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा में चुनाव प्रचार तेज

बांकुड़ा: बांकुड़ा लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुनमुन सेन ने जिले के मेजिया ब्लॉक से चुनावी प्रचार शुरू की. मंगलवार की सुबह रानीगंज में पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद मेजिया पहुंची. मेजिया के बागानगोड़ा काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद मेजिया बाइपास स्थित तैयार किये मंच पर पहुंंच […]

बांकुड़ा: बांकुड़ा लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुनमुन सेन ने जिले के मेजिया ब्लॉक से चुनावी प्रचार शुरू की. मंगलवार की सुबह रानीगंज में पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद मेजिया पहुंची.

मेजिया के बागानगोड़ा काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद मेजिया बाइपास स्थित तैयार किये मंच पर पहुंंच कर जनसभा को संबोधित किया. मौके पर मुनमुन सेन का कहना है कि ममता बनर्जी द्वारा किये गये उपकार को भूल नहीं सकती एवं उन्ही के बातों को ध्यान में रखते हुए आज साधारण मनुष्यों के पास जाने का मौका मिला है.

सभा के बाद ही मुनमुन सेन अपनी सालतोड़ा के लिये रवाना हो गयी. मौके पर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरूप खां, जिला तृणमूल कांग्रेस के को-चेयरमैन अरूप चक्रवर्ती एवं दो से तीन हजार के बीच समर्थक जुटे. दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवारों की ओर से भी चुनावी प्रचार को आकर्षक बनाने के लिए आदिवासी लोकसंगीत के धून का सहारा लिया जा रहा है. ऐसा ही प्रयास किया जा रहा है बांकुड़ा लोकसभा केंद्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ सुभाष सरकार द्वारा. डॉ सरकार का कहना है कि प्रचार अभियान को और भी व्यापक एवं मनोरंजक बनाने की कोशिश की जा रही है. आदिवासी लोक संस्कृति के आधार पर झुमुर व टुसू गीतों के आधार पर प्रचार के लिए रिकार्डिग की जा रही है. मतदाताओं के समीप भाजपा के उद्देश्य एवं मुद्दों को प्रस्तुत करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जहां 50 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. भाजपा उम्मीदवार द्वारा बांकुड़ा शहर के विभिन्न इलाके में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है.

सीपीआइ (एमएल) की ओर से भी अपने प्रार्थी के समर्थन में चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार की जा रही है. बांकुड़ा लोकसभा केंद्र से सुधीर मुमरू को उम्मीदवार बनाया गया है. सीपीआइ (एमएल) के जिला सचिव बबलू बनर्जी का कहना है कि चुनाव प्रचार हेतु दीवार लेखन के साथ ही घर-घर जा कर प्रचार किया जा रहा है. बुधवार को बांकुड़ा सतीघाट से एक उम्मीदवार के समर्थन में रैली का आयोजन किया जायेगा. वामफ्रंट के बांकुड़ा लोकसभा के उम्मीदवार वासुदेव आचार्या के समर्थन में प्रचार जोर शोर से चलाया जा रहा है. मंगलवार को जंगल महल इलाके के सारंगा ब्लॉक में उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार अभियान चलाया गया. कांग्रेस एवं एसयूसीआइ की ओर से चुनाव प्रचार तेज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें