दार्जिलिंग. अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग पहाड़ पर हिंसा का दौर जारी है.पिछले 24 घंटे के दौरान पहाड़ पर हिंसा और आगजनी की कई घटनाएं हुई हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 12 बजे दार्जिलिंग शहर के जज बाजार स्थित दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया. जल रहे तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय को देखकर लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी.
सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाया. लेकिन इस अगलगी की घटना में कार्यालय के तमाम फर्नीचर तथा कागज-पत्र सभी कुछ जलकर नष्ट हो गये. इससे पहले भी अज्ञात लोगों ने हिल तृणमूल कांग्रेस कार्यालय की खिड़की के शीशे तथा दरवाजा आदि को तोड़ दिया था. इसी तरह से आज बुधवार को अज्ञात लोगों द्वारा कर्सियांग बाजार में स्थित राज राजेश्वरी हॉल को फूंक दिया गया. राज राजेश्वरी हॉल का इतिहास करीब 100 साल पुराना है. यहां हर साल ही बड़े पैमाने पर दुर्गापूजा का आयोजन होता है. इसके अलावा बुधवार दोपहर को ही करीब एक बजे शहर के जज बाजार में पुलिस की एक गाड़ी को फूंक दिया गया. इस गाड़ी में खिचड़ी लदी थी. खिचड़ी का वितरण पुलिस कर्मियों के बीच होना था. उसी दौरान उपद्रवियों ने इसमें आग लगा दी.
इस संबंध में दार्जिलिंग हिल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजेन मुखिया ने कहा कि विपक्षियों के घरों में तथा कार्यालयों में आग लगाने तथा तोड़फोड़ करने से अगर गोरखालैंड मिलता है तो ठीक है, लेकिन ऐसी हिंसक घटनाएं सही नहीं है. इस तरह की घटना का हम विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि आगजनी की इस घटना की जानकारी पार्टी हाइकमान और राज्य की मुख्यमंत्री को दे दी गयी है.
तृणमूल नेता ने किया गोरखालैंड का समर्थन, हिंसा की निंदा की
दार्जिलिंग हिल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजेन मुखिया ने कहा कि हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, इसकी हम निंदा करते हैं. पुलिस की गाड़ी में आग लगाने की घटना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. श्री मुखिया ने कहा कि अलग राज्य गोरखालैंड के लिए पहाड़ के लगभग सभी लोगों ने समर्थन किया है. गोरखालैंड के लिए दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया पर दबाव बनाना होगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर संसद में बिल पेश करने लिए भी दबाव बनाना होगा.