10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंजूरी के बाद भी नगर निगम को नहीं मिला पैसा

सिलीगुड़ी. मंजूरी के बाद भी आवश्यक धनराशि नहीं मिलने से सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने अपनी नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग से मंजूरी मिलने के बाद भी राज्य सरकार ने अब तक यह राशि नगर निगम को उपलब्ध नहीं करायी है. इसकी वजह से सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी. मंजूरी के बाद भी आवश्यक धनराशि नहीं मिलने से सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने अपनी नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग से मंजूरी मिलने के बाद भी राज्य सरकार ने अब तक यह राशि नगर निगम को उपलब्ध नहीं करायी है.

इसकी वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को करने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर श्री भट्टाचार्य ने राज्य के शहरी विकास तथा नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम को एक चिट्ठी लिखी है और मंजूर धन तत्काल जारी करने की मांग की है. श्री भट्टाचार्य ने पत्र में कहा है कि शहरी विकास मंत्री ने स्वयं रोड नेटवर्क के विस्तार के लिए 31 करोड़ तथा खस्ताहाल सड़कों की मरम्मती के लिए आठ करोड़ रुपये जारी करने की बात कही थी.

उनके कहने के बाद भी अब तक सिलीगुड़ी नगर निगम को यह धनराशि नहीं मिली है. श्री भट्टाचार्य ने अपने पत्र में आगे कहा है कि निर्मल बांग्ला, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा ग्रिन मिशन परियोजना पहले ही शहरी विकास मंत्रालय को उन्होंने सौंप दी है. शहरी विकास मंत्रालय ने अब तक इसको मंजूर नहीं किया है. सिलीगुड़ी के श्मशान घाट में व्युतीकरण के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किये जाने के बाद भी धनराशि नहीं दी गई है, जिसकी वजह से श्मशान घाट का व्युतीकरण का काम रूका हुआ है. इतना ही नहीं, केन्द्र सरकार की सभी के लिए घर योजना को भी मंजूरी मिल गई है. उसके बाद भी न तो केन्द्र सरकार से और न ही राज्य सरकार से कोई सहायता की जा रही है. श्री भट्टाचार्य ने और भी कई परियोजनाओं की ओर फिरहाद हकीम का ध्यान खींचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें