जलपाईगुड़ी के गाजलडोबा में राज्य की सबसे अधिक 180 मिलीमीटर हुई बारिश
संवाददाता, कोलकाता
उत्तर बंगाल में 11 तक भारी से अति भारी बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रशासन से स्थिति पर चौबीसों घंटे नजर बनाये रखने को कहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, सक्रिय मानसून और असम में चक्रवाती परिसंचरण के कारण 11 जुलाई तक उत्तर बंगाल में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि 12 और 13 जुलाई को क्षेत्र में बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है. जलपाईगुड़ी जिले के गाजलडोबा में मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटे में राज्य की सबसे अधिक 180 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान उत्तर बंगाल के अन्य स्थानों में सेवोके (170 मिमी), बक्सादुआर (150 मिमी), नागराकाटा (140 मिमी), जलपाईगुड़ी शहर (130 मिमी) और भूटानघाट (120 मिमी) में काफी अधिक बारिश दर्ज की गयी. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में लगातार हो रही है. बारिश के कारण पहाड़ियों पर भूस्खलन हुआ तथा पश्चिम बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 सहित कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. वहीं, मैदानी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर जलजमाव की स्थिति देखी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है