34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कटिहार डिवीजन के हरिश्चंद्रपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, हादसे में सारे यात्री सुरक्षित

Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से मालदा कोर्ट स्टेशन जाने वाली 08520 डेमू पैसेंजर ट्रेन रविवार को हादसे की शिकार हो गई. कोरोना संकट के बीच ट्रेन रविवार शाम करीब 4:52 बजे हरिश्चंद्रपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरी. हालांकि, स्टेशन में जाने के दौरान ट्रेन की रफ्तार कम थी.

Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से मालदा कोर्ट स्टेशन जाने वाली 08520 डेमू पैसेंजर ट्रेन रविवार को हादसे की शिकार हो गई. कोरोना संकट के बीच ट्रेन रविवार शाम करीब 4:52 बजे हरिश्चंद्रपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरी. हालांकि, स्टेशन में जाने के दौरान ट्रेन की रफ्तार कम थी. लिहाजा किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई. बताया जाता है हादसे के वक्त ट्रेन में सौ पैसेंजर सवार थे. इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची.

Also Read: जानलेवा लापरवाही: खेलने के दौरान खौलते दूध में गिरने से दो साल के मासूम की मौत, सदमे में परिवार  

बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन जैसे ही पटरी से उतरी आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत नहीं होने की खबर पाकर सभी ने राहत की सांस ली. वहीं, ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर हरिश्चंद्रपुर और कुमेदपुर स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे की सूचना कटिहार डिवीजन को दी गई है. रेलवे ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: भाभी के गले की नस काटकर देवर ने भी लगाई फांसी, मालदा जिले में दिल दहलाने वाली घटना

इस संबंध में कटिहार रेलवे डिवीजन के डीआरएम रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी है. उसमें 100 पैसेंजर सवार थे. सभी यात्रियों को दूसरी ट्रेन से आगे भेज दिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच के लिए कमेटी की गठन की गई है. रेलवे की ओर से पूरे घटना की तफ्तीश की जा रही है. घटना के बाद ट्रैक पर कुछ घंटे के लिए ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हालांकि, कोरोना संकट में उतनी ट्रेन नहीं चल रही है. जिससे रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस भी ली और ट्रैक क्लीयर कराया. (सिलीगुड़ी से जितेंद्र पांडेय की रिपोर्ट)

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें