10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा कमेटी को नोटिस

डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी का कहना है कि स्थानीय थाने की तरफ से समय-समय पर पूजा कमेटी के सदस्यों को इस तरह के नोटिस भेजे जा रहे हैं.

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्यभर की सभी दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों के साथ समन्वय बैठक में लोगों की सुरक्षा को लेकर कई दिशानिर्देश दिये. इसे लेकर संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा कमेटी के सदस्यों का दावा है कि मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश के काफी पहले ही कोलकाता पुलिस की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा गया था. 18 जुलाई को भेजे गये इस नोटिस में पूजा कमेटी को स्थानीय पुलिस को अपनी थीम बताने के साथ ही अन्य कई दिशानिर्देश भी दिये गये थे. इनमें पंडाल का गेट बड़ा करना, निकास द्वार के रास्ते में कोई भी स्टॉल नहीं बनाने, पूजा मंडप में किसी भी तरह की लेजर लाइट का इस्तेमाल नहीं करने जैसे दिशानिर्देश शामिल हैं.

पूजा आयोजन कमेटी के सदस्य सजल घोष का आरोप है कि यह नोटिस पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री ने यह दिशानिर्देश 23 जुलाई को समन्वय बैठक में दिया था. इसके कम से कम पांच दिन पहले यानी 18 जुलाई को ही मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने उन्हें वही दिशानिर्देश कैसे भेजा, जबकि अबतक अन्य किसी भी पूजा कमेटी को इस तरह का नोटिस नहीं भेजा गया है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है.

वहीं, इसे लेकर डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी का कहना है कि स्थानीय थाने की तरफ से समय-समय पर पूजा कमेटी के सदस्यों को इस तरह के नोटिस भेजे जा रहे हैं. अगर किसी भी आयोजक को कोई आपत्ति है, तो वह स्थानीय थाने में जाकर इस बारे में बात कर सकता हैं पुलिस पर जो भी आरोप लग रहे हैं, वे सरासर गलत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें