पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव व डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी को भांगड़ से इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दिकी चुनौती पेश कर सकते हैं. आइएसएफ नेता ने दावा किया कि अभिषेक बनर्जी का अनुसरण करने वाले तृणमूल के कई नेता पहले से ही उनके संपर्क में हैं. ऐसे में उन्हें भरोसा है कि वह लोकसभा चुनाव में अभिषेक बनर्जी को मात दे सकते हैं. नौशाद ने यह भी कहा कि, अगर ममता बनर्जी कांथी और तमलुक से एक साथ चुनाव लड़ती हैं, तो इन दोनों सीटों पर उनकी हार तय है.
मौजूदा सांसद को पूर्व सांसद बना कर ही दम लूंगा
नौशाद सिद्दिकी ने कहा मैं डायमंड हार्बर के मौजूदा सांसद को पूर्व सांसद बना कर ही दम लूंगा. अगर पार्टी की मंजूरी मिल जाती है, तो वह डायमंड हार्बर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि डायमंड हार्बर मॉडल बताया जाता है. लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान हमने देखा कि डायमंड हार्बर मॉडल का क्या हुआ?
डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी को हराऊंगा : शुभेंदु अधिकारी
गौरतलब है कि, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर में यही दावा किया था. शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा था मैं डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी को हराऊंगा. यदि जरूरत पड़ी, तो वह इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर सीट से तीन लाख 20 हजार 594 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
2024 में भाजपा की विदाई तय : विकास
चुंचुड़ा मगरा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास राय ने मगरा शंख नगर प्राइमरी स्कूल में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय है. भाजपा के 10 साल के शासनकाल में हताशा व बेरोजगारी बढ़ी है. लाभजनक सरकारी संस्थान रेल, बैंक, जीवन बीमा आदि का निजीकरण कर दिया. चुनाव आते ही उसे ध्यान हटाने के लिए इडी और सीबीआइ की छापेमारी की जा रही है.