11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑरेंज लाइन में सोमवार से शुक्रवार तक ही मिलेगी मेट्रो सेवा

मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी) स्टेशन (ऑरेंज लाइन) में काफी काम बाकी है.

कोलकाता. मंगलवार को मेट्रो रेलवे द्वारा ऑरेज लाइन के तहत हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी) स्टेशन से कवि सुभाष स्टेशन के बीच कई घोषणाएं की थीं, जिन्हें एक दिन बाद ही मेट्रो ने वापस ले लिया. मेट्रो ने ऑरेज लाइन में सोमवार से शनिवार तक छह दिन मेट्रो सेवा देने की बात कही थी, हालांकि बुधवार को मेट्रो रेलवे ने अपने इस फैसले के वापस लेते हुए ऑरेज लाइन में छह दिन के स्थान पर पहले की तरह ही पांच दिन मेट्रो सेवा देने की बात कही है. मेट्रो ने उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी) स्टेशन (ऑरेंज लाइन) में काफी काम बाकी है. ऐसे में मेट्रो सेवा पहले की तरह ही सप्ताह में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक ही उपलब्ध रहेगी. ऑरेंज लाइन परियोजना में काफी काम बाकी है, जिसे शनिवार के दिन पूरा किया जायेगा. श्री मित्रा ने कहा कि कवि सुभाष से लेकर हेमंत मुखर्जी स्टेशनों के मध्य सुबह आठ बजे मेट्रो सेवा शुरू होगी और रात आठ बजे तक यात्री मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकेंगे. मेट्रो फेरे को 48 से बढ़ाकर 74 कर दिया गया है. नया शेड्यूल पांच अगस्त से लागू होगा. हालांकि ऑरेंज लाइन में रविवार को पहले की तरह ही मेट्रो सेवाएं निलंबित रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें