8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू करेंगी ममता

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी रविवार से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगी

आज महुआ मोइत्रा के समर्थन में कृष्णानगर में सभा को संबोधित करेंगी सीएम

कोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी रविवार से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगी. 14 मार्च को घर में गिरने से सिर में लगी चोट की वजह से चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को आराम की सलाह दी थी. चोट से उबरने के बाद मुख्यमंत्री नदिया के कृष्णानगर में रविवार को पहली सभा करेंगी. हालांकि, इससे पहले सुश्री बनर्जी पार्क सर्कस मैदान में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शिरकत की थीं. लेकिन लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक उन्होंने एक भी जनसभा को संबोधित नहीं किया है. वह रविवार को कृष्णानगर में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के समर्थन चुनाव प्रचार करेंगी.

जानकारी के अनुसार, रविवार से मुख्यमंत्री का लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार अभियान शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री अगले सप्ताह उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगी. तीन अप्रैल को वह उत्तर बंगाल के लिए रवाना होंगी. वह चार से आठ अप्रैल तक उत्तर बंगाल के तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगी. गौरतलब है कि राज्य में प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इस दिन कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा.

पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में नहीं खुला था तृणमूल का खाता

पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था. तृणमूल कांग्रेस का यहां खाता तक नहीं खुला था. इसलिए इस बार सत्ताधारी पार्टी उत्तर बंगाल से कुछ सीटें जीतने का हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. इसी वजह से मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां और जनसंपर्क के साथ-साथ प्रचार बैठकें भी कर सकती हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel