31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदीग्राम के चलते बंगाल की सीएम बनी बैठी हैं ममता, वरना कोई नहीं पूछता : शुभेंदु

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने जिले के ढलडांगा में बांकुड़ा संसदीय सीट से अपने प्रत्याशी डॉ सुभाष सरकार के समर्थन में चुनावी सभा की

लगाया आरोप, नौकरियां जाने के बाद युवाओं को भड़का रही तृणमूल वैध नौकरियों के बारे में जानकारी नहीं देने का खामियाजा भुगत रहे योग्य अभ्यर्थी

बांकुड़ा. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने जिले के ढलडांगा में बांकुड़ा संसदीय सीट से अपने प्रत्याशी डॉ सुभाष सरकार के समर्थन में चुनावी सभा की. सभा के मंच से उन्होंने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और उसकी मुखिया ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला. कहा कि नंदीग्राम नहीं होता, तो आज दीदी का वजूद ना होता. वो दीदी मां हो गयी होतीं. जिंदगी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नहीं बन पातीं. नंदीग्राम के चलते ही वह आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी बैठी हैं, वरना उन्हें कोई नहीं पूछता. चुनावी सभा के मंच से शुभेंदु ने ममता के भतीजे पर भी खूब हमला बोला.

इससे पहले गुरुवार शाम को पुरुलिया में चुनावी सभा करने के बाद शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी बांकुड़ा के ढलडांगा में चुनावी सभा में खूब गरजे. इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओंके साथ बैठक की. बाद में मीडिया के सवाल पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इतनी बड़ी हस्ती नहीं हैं कि उनका नाम ना लिया जाये. आरोप लगाया कि मोटी कटमनी लेकर अयोग्य अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियां बेची गयी हैं. शुभेंदु ने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि चोरों की सरगना तो सत्ताधारी पार्टी की मुखिया ही हैं. तभी तो चोरोंं ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में घोटाले व भ्रष्टाचार किये हैं. शिक्षा से लेकर राशन व राहत सामग्री वितरण में घपला किया गया है. सारी परतें केंद्रीय एजेंसियां धीरे-धीरे खोल रही हैं. शुभेंदु के मुताबिक बांकुड़ा यूनिवर्सिटी में अनेक नौकरियां बेची गयी हैं. यहां तक कि अरूप खां ने अपनी महिला दोस्त को भी नौकरी दिलायी है. देश में विपक्ष के इंडी एलायंस पर कटाक्ष करते हुए शुभेंदु ने कहा कि इंडी एलायंस की पिंडी चोटिल हो गयी हैं. राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल को घेरते हुए शुभेंदु ने इल्जाम लगाया कि हाइकोर्ट के आदेश पर हजारों फर्जी शिक्षकों की नौकरियां रद्द कर दी गयी हैं. अब तृणमूल की मुखिया व नेता, नौकरियां जाने के बहाने बेरोजगार युवाओं को भड़का रहे हैं. जब राज्य में वैध नियुक्तियों के बारे में जानकारी मांगी गयी, तब तो राज्य सरकार ने नहीं मुहैया करायीं. इसका दुष्परिणाम योग्य अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है. इसके लिए भी राज्य की मुख्यमंत्री ही जिम्मेदार हैं.

चुनावी सभा के मंच से शुभेंदु ने बांकुड़ा सीट से तृणमूल उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती पर इल्जाम लगाया कि वह एकाधिक चिटफंड कंपननियों से जुड़े हैं. नंदीग्राम से भाजपा विधायक ने जिले के बालूघाटों से रेत तस्करी को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी को घेरा. आरोप लगाया कि हर बालूघाट से हुई कमाई से प्रति माह पांच लाख रुपये कोलकाता भेजे जाते हैं. चुनावी सभा के मंच पर बांकुड़ा सीट के भाजपा प्रत्याशी डॉ सुभाष सरकार, बांकुडा संगठन जिलाध्यक्ष सुनील रुद्र मंडल और अन्य जिला नेतागण उपस्थित रहे, सारे नेताओं ने बारी-बारी से भाषण देते हुए तृणमूल सरकार को घेरा.

भाजपा प्रार्थी ने बूथ अध्यक्षों को किया सम्मानित

बांकुड़ा. तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र के हाड़मसरा में तालडांगरा ब्लॉक के बूथ अध्यक्षों के साथ भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें बांकुड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ सुभाष सरकार भी पहुंचे और पार्टी के सभी बूथ अध्यक्षों को माला पहना कर सम्मानित किया. भीषण गर्मी के बावजूद भाजपा के सारे बूथ अध्यक्षों को बैठक में मौजूद देख कर डॉ सरकार हैरान रह गये और प्रसन्नता भी जतायी. उन्होंने प्रधानमंत्री की बांकुड़ा को लेकर हुई बातचीत का किस्सा भी सुनाया. बताया कि कैसे प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 में कविगुरु की जयंती पर बांकुड़ा में अपनी उपस्थिति की तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की थी. मौके पर सत्ताधारी पार्टी को घेरते हुए भाजपा प्रार्थी ने कहा कि जहां सत्ता के नशे में चूर तृणमूल के उम्मीदवार अपने निचले कार्यकर्ताओं को भगा देते हैं, वहीं भाजपा में जमीनी कार्यकर्ताओं को पर्याप्त आदर दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता सुरक्षित है और विकास की मोदी गाड़ी चलती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें