West Bengal Panchayat Chunav: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए 17 मार्च को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलायी है. राज्य में पंचायत चुनाव इसी साल मई में होने हैं. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी.
17 मार्च को कोलकाता में होगी टीएमसी नेताओं की बैठक
पार्टी के सीनियर लीडर ने कहा, ‘पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने राज्य में पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए 17 मार्च को शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.’
अप्रैल के पहले सप्ताह में होगी जिला पदाधिकारियों की बैठक
तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पार्टी के जिला पदाधिकारियों के साथ एक और बैठक होगी. पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के तहत 20 जिला परिषदों, 9,217 पंचायत समितियों और 48,649 ग्राम पंचायतों में कुल 825 सीटें हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव ममता बनर्जी के लिए बड़ी परीक्षा
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी. ज्ञात हो कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बंगाल में पूरा जोर लगा दिया था. बावजूद इसके ममता बनर्जी को पार्टी पराजित नहीं कर सकी.