32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मैत्री एक्सप्रेस : बोगी के नीचे छुपकर बांग्लादेश जा रहा था युवक, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

आरोपी को राणाघाट कोर्ट में पेश किया गया, तो जज ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी युवक से पूछताछ में जुटे हैं.

कोलकाता स्टेशन से रवाना हुई कोलकाता-खुलना मैत्री एक्सप्रेस की बोगी के नीचे छुपकर बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे एक युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. युवक का नाम सुमन अली (24) है. आरोपी अपने को उत्तर प्रदेश के मथुरा का निवासी बताया है. हालांकि उसका परिवार जम्मू में रहता है. आरोपी के पिता का नाम हन्नान है. वह काम के सिलसिले में यूपी के मथुरा में रहता है.

बहन से मिलने बांग्लादेश जा रहा था आरोपी

पिछले दिनों वह जम्मू से मथुरा आया था, उसकी बड़ी बहन की शादी बांग्लादेश में हुई है. वह अपनी बहन से मिलने के लिए बांग्लादेश जाने के लिए कोलकाता आया था. यहां से बांग्लादेश जाने की फिराक में था. उसने बताया कि काफी प्रयास के बाद जब बांग्लादेश नहीं जा पाया, तो उसने कोलकाता-खुलना मैत्री एक्सप्रेस में छुपकर बांग्लादेश जाने की योजना बनायी. योजना के अनुसार वह 11 जनवरी को कोलकाता स्टेशन पहुंचा. सुबह 6.30 बजे ट्रेन रवाना होने से पहले वह स्टेशन पर ट्रेन की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों से नजर छुपा कर मैत्री एक्सप्रेस की एक बोगी के नीचे बैटरी बॉक्स के ऊपर जा छुपा. मैत्री एक्सप्रेस सुबह 6.30 बजे कोलकाता स्टेशन से रवाना हुई और रानाघाट होते हुए 9.11 बजे गेदे स्टेशन पहुंची थी. तभी आरपीएफ अधिकारियों की नजर युवक पर पड़ी. आरपीएफ पोस्ट गेंदे पर तैनात आरपीएफ अधिकारियों ने तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया. जरूरी कार्रवाई के बाद आरपीएफ ने युवक को रानाघाट जीआरपी के हवाले कर दिया.

राणाघाट में सुरक्षाबलों ने दबोचा

बताया जाता है कि कोलकाता स्टेशन से रानाघाट स्टेशन लगभग 120 किलो दूर है. इस दौरान वह युवक बेखौफ ट्रेन की बोगी के नीचे छुपकर यात्रा करता रहा. कोलकाता स्टेशन से रवाना ट्न हुई सीधे रानाघाट रेलवे स्टेशन पर ही रुकती है. शुक्रवार को आरोपी को राणाघाट कोर्ट में पेश किया गया, तो जज ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी युवक से पूछताछ कर यह पता लगा रहे हैं कि उक्त युवक का संबंध कहीं आतंकवादियों से तो नहीं है.

मथुरा के कबाड़ी दुकान में करता था काम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मथुरा के एक कबाड़ी की दुकान में काम करता है. उसके पास से आधार कार्ड और एक मोबाइल बरामद हुआ है. आरोपी का मोबाइल की कॉल लिस्ट की जांच की जा रही है. इंटेलिजेंस ब्यूरो और सीआइडी की भी मदद ली जा रही है. उधर घटना की पुष्टि करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पूर्व रेलवे के आइजी परम शिव ने बताया कि कोलकाता स्टेशन से रवाना होनेवाली मैत्री एक्सप्रेस की सुरक्षा का जिम्मा बीएसएफ के ऊपर है. हालांकि गेंदे आरपीएफ चेक पोस्ट पर तैनात आरपीएफ अधिकारियों ने ट्रेन के नीचे छुपे युवका को गिरफ्तार किया. बताया जाता है युवक कोलकाता स्टेशन से ही ट्रेन के नीचे छुप गया था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें