पुरुलिया. जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जिले के कई हिस्सों में बारिश के वजह से मिट्टी के कई मकान ढह गये. जलजमाव से यातायात बाधित हुआ. कई इलाकों में निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण घरों में पानी प्रवेश कर गया. काशीपुर में यातायात की मुख्य सड़क, काशीपुर बांकुड़ा राज्य सड़क पर डागरा सेतु पर पानी भर जाने से यातायात ठप हो गया. इससे दोनों जिले में हजारों लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा रघुनाथपुर नगरपालिका के 13 नंबर व दो नंबर वार्ड में लगातार बारिश के कारण कई हिस्सों में मकान के अंदर पानी प्रवेश कर गया. निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण जिले के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति है. जिला प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 1.10 इंच बारिश हुई है. पूरे जिले में 22 के लगभग मिट्टी के मकान टुट गये हैं. हालांकि इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है