बाइक रुकवाकर अचानक कूदा, ऑफिस टाइम में मची अफरातफरी
प्रतिनिधि, बारासात.
मध्यमग्राम फ्लाइओवर पर मंगलवार सुबह एक युवक ने अचानक बाइक से उतरकर छलांग लगा दी, जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी फैल गयी. युवक नीचे रेलवे ट्रैक पर जा रही एक ट्रेन पर गिरा और फिर पटरी पर आ गिरा. गंभीर चोटों के चलते उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
घायल युवक की पहचान अपूर्व कुमार दे के रूप में हुई है. वह घोला थाने के कदमतला इलाके का निवासी है और मध्यमग्राम के दोलातला स्थित एक कपड़ा कारखाने में काम करता है. उसके छोटे भाई देव ने बताया कि दोनों रोज की तरह सुबह साथ बाइक से काम पर जा रहे थे. सोदपुर रोड पर बातचीत करते हुए वे मध्यमग्राम फ्लाइओवर पहुंचे ही थे कि अपूर्व ने बाइक रोकने को कहा और रुकते ही अचानक नीचे कूद पड़ा. घटना से स्तब्ध उसका भाई तुरंत फ्लाइओवर से नीचे उतरा और लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. बारासात जीआरपी सूत्रों के अनुसार, अपूर्व को गंभीर अवस्था में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. अपूर्व शादीशुदा है. उसे चार वर्ष का एक बच्चा भी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या पारिवारिक कलह या किसी मानसिक दबाव की वजह से उसने यह कदम उठाया. घटना के सभी पहलुओं पर जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

