हुगली. क्लब में अंडे खाने को लेकर हुए विवाद में युवक को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. गोघाट के कामारपुकुर पुलिस फांड़ी और मठ से कुछ ही दूरी पर हुई इस हत्या की घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने घटना में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जगद्धात्री पूजा के विसर्जन समारोह के अवसर पर क्लब में भोज का आयोजन किया गया था. उसी दौरान अंडा खाने को लेकर दो दोस्तों में कहासुनी हो गयी. परिवार का आरोप है कि इसी विवाद के चलते एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. शुक्रवार देर रात इस घटना को लेकर गोघाट के कमारपुकुर इलाके में हंगामा मच गया. जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान कमारपुकुर के रामचंद्र घोषाल (26) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कमारपुकुर के लाहाबाजार स्थित एक क्लब में जगद्धात्री पूजा विसर्जन के बाद रात में झगड़ा और मारपीट हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

