चार दिन की पुलिस हिरासत, ई-कॉमर्स चोरी कांड से संबंध की भी जांच
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के कल्याणी के सगुना इलाके से पुलिस ने एक युवक को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के पास से एक देशी पिस्तौल और एक राउंड गोली बरामद की गयी है. गिरफ्तारी बुधवार रात हुई. युवक की पहचान मोहम्मद कैफ (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला है.
हालांकि, वह कुछ दिनों से कल्याणी ब्लॉक के मदनपुर इलाके में रह रहा था. बुधवार रात वह सगुना के शांतिनगर इलाके में संदिग्ध हालत में घूम रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा. पूछताछ में उसके पास से अवैध हथियार मिला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मोहम्मद कैफ कल्याणी में क्यों रह रहा था, उसके पास हथियार कैसे आया, वह रात में वहां क्या कर रहा था और क्या वह किसी बड़ी आपराधिक योजना में शामिल था.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कल्याणी से सटे हरिणघाटा इलाके में एक ई-कॉमर्स साइट से मोबाइल फोन चोरी के मामले में भी एक बिहार निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ के बाद दो और लोगों को पकड़ा गया. अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मोहम्मद कैफ का इस गिरोह से कोई संबंध है या नहीं. गुरुवार सुबह कल्याणी अदालत ने मोहम्मद कैफ को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस अब उसके नेटवर्क और इरादों की गहराई से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है