19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुणे से घर लौट रहा युवक लापता, दो सप्ताह से फोन भी बंद

पुणे से काम करके बंगाल लौट रहा मोहनपुर थाने के बावनपुर का एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है.

बैरकपुर. पुणे से काम करके बंगाल लौट रहा मोहनपुर थाने के बावनपुर का एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. युवक गणेश राय के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत मोहनपुर थाने में दर्ज करायी है. परिवार के मुताबिक, गणेश पिछले दो सप्ताह से न तो घर लौटा है और न ही उसका फोन लग रहा है. जानकारी के अनुसार, गणेश राय पुणे से घर लौटते समय रास्ते में अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था. फोन रखने के बाद से उसके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया. परिजन बताते हैं कि दो नवंबर को उसकी आखिरी बार बात हुई थी. गणेश ने बताया था कि वह कुछ दोस्तों के साथ बस में है और घर आ रहा है. गणेश की बहन दुर्गा कीर्तनिया रॉय ने बताया कि उसका भाई चार महीने पहले काम के सिलसिले में पुणे गया था. लौटते समय उसने परिवार को जानकारी दी थी, लेकिन उसके बाद से वह लापता है. गणेश की मां हसी रॉय ने कहा कि आखिरी बातचीत के दौरान ऐसा लगा कि उसके बगल में बैठा कोई शख्स उससे बहस कर रहा था. उसी के बाद गणेश का फोन स्विच ऑफ हो गया और वह अब तक घर नहीं पहुंचा.

लगभग दो सप्ताह गुजर चुके हैं और गणेश के नहीं लौटने से परिवार गहरी चिंता में है. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel