कोलकाता. पोर्ट इलाके में स्थित वेस्ट पोर्ट में बाइक पर सवार एक युवक को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे नाले से पाया गया. एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया गया. मृतक की पहचान रामपद पुरकाइत (43) के तौर पर हुई है. घटना रविवार व सोमवार की दरमियानी रात 1.15 बजे नेपाली बस्ती के पास पहाड़पुर रोड इलाके की है. रामपद दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर का रहने वाला था और चौरंगी लेन इलाके में एक ऑफिस में काम करता था.
क्या है घटना
बताया जाता है कि रविवार देर रात स्थानीय लोगों ने एक युवक को बाइक के साथ सड़क के किनारे नाले में गिरा देखा. बताया जाता है कि वह सोनारपुर रोड की तरफ से आ रहा था और इसी दौरान वह नेपाली बस्ती के पास पहाड़पुर रोड के किनारे नाले में गिर गया. स्थानीय लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी. जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो देखा कि युवक नाले में औंधे मुंह गिरा पड़ा है. बाइक भी नाले में पड़ी थी. उसे स्थानीय एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. उसके पास से मिले पहचान पत्र से पता चला कि उसका नाम रामपद पुरकाइत है और सोनारपुर के खुरिगाछी इलाके का निवासी है.नाइट ड्यूटी में जाने के लिए घर से निकला था युवक
पता चला कि वह रविवार रात करीब नौ बजे अपनी बाइक से नाइट ड्यूटी के लिए ऑफिस की ओर रवाना हुआ था. हालांकि, बाकी समय बीत जाने के बाद भी जब वह ऑफिस नहीं पहुंचा, तो उसके साथियों ने बार-बार उसके मोबाइल पर फोन कर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन फिर भी उससे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया.शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि युवक को शराब पीने की लत लगी थी. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि घटना के समय वह नशे में था या नहीं. खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

