संवाददाता, कोलकाता.
मंगलवार की सुबह दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. चोरी के शक में 28 वर्षीय युवक शेख जामिरुद्दीन की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सुबह ग्रामीणों ने जब युवक का खून से लथपथ शव देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस युवक को कैनिंग महकमा अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक का घर जीवनतला थाना क्षेत्र के घुटियारी शरीफ में बताया जा रहा है. हालांकि वह कैनिंग क्यों आया था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बीच घटना का एक सीसीटीवी फुटेज (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है) भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ युवक उक्त युवक को पहले खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. बाद में उसके पैर में रस्सी बांधकर घसीटते हुए ले जाते भी देखे गये. आरोप है कि हमलावरों ने युवक को बांस से भी पीटा था.
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि “सुबह उठकर देखा कि एक युवक खून से लथपथ पड़ा है. सुना कि चोरी करने के शक में उसे मारा गया. हालांकि, कहां चोरी हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं है.” घटना के बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है. लोग पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. घटना के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम विश्वजीत सांपुई और गणेश सरदार हैं. उनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

