घायल की हालत नाजुक आरोपी हुआ फरार
संवाददाता, हावड़ा.
डोमजूर थाना क्षेत्र के बांकड़ा स्थित बादामतला इलाके में विवाहेतर संबंध को लेकर उपजे विवाद में एक युवक ने पड़ोसी पर कैंची से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक मोहम्मद सरवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद आरोपी शेख शाहरुख फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, शेख शाहरुख की पत्नी का मोहम्मद सरवर के साथ प्रेम संबंध होने की बात सामने आयी है. इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी. सोमवार को दोनों के बीच फिर झड़प हो गयी. विवाद बढ़ने पर मोहम्मद सरवर जान बचाने के लिए पास के एक डॉक्टर के चेंबर में घुसकर छुप गया. आरोप है कि शाहरुख वहां पहुंचा और डॉक्टर की टेबल पर रखी कैंची उठाकर सरवर पर हमला कर दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश और मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

