21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाना स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग : 32 ट्रेनें रद्द 31 का रूट बदला गया

हावड़ा मंडल के बर्दवान-खाना सेक्शन में स्थित खाना स्टेशन पर प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और यार्ड रीमॉडलिंग का बड़ा कार्यक्रम दो दिसंबर से शुरू हो गया है, जो आठ दिसंबर तक चलेगा.

कोलकाता. हावड़ा मंडल के बर्दवान-खाना सेक्शन में स्थित खाना स्टेशन पर प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और यार्ड रीमॉडलिंग का बड़ा कार्यक्रम दो दिसंबर से शुरू हो गया है, जो आठ दिसंबर तक चलेगा. सात दिनों तक चलने वाले इस व्यापक कार्य के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. रेलवे के अनुसार, इस अवधि में 18 मेमू और 14 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, 31 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में बदले हुए मार्ग से चलाया जायेगा. इसके अलावा तीन ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट की जायेंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए छह और सात दिसंबर को 13427/13428 हावड़ा-साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव झपटेरढाल और रामपुरहाट के बीच स्थित सभी स्टेशनों पर करने का निर्णय लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि इस कार्य के दौरान यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन यह रेलवे के लिए बेहद आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड है.

इसके पूरा होने के बाद लंबे समय में यात्रियों को लाभ मिलेगा. सिग्नलिंग उपकरणों की विश्वसनीयता बढ़ेगी, राजधानी रूट पर ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी में सुधार होगा और सेक्शन के लेवल क्रॉसिंग गेट पर सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा भी बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel