तीन बार हुई बैठक, लेकिन नहीं निकला कोई समाधान
हुगली. पोलबा के सुगंधा इलाके में स्थित जया बिस्कुट फैक्टरी में नववर्ष के दिन ही श्रमिक असंतोष भड़क उठा. स्थायी श्रमिकों के अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बावजूद नया अनुबंध नहीं किये जाने और ठेका श्रमिकों से काम करवाने के विरोध में स्थायी श्रमिकों ने फैक्टरी गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.श्रमिकों का आरोप है कि पिछला अनुबंध पिछले साल ही समाप्त हो गया था, लेकिन उसके बाद न तो कोई नया अनुबंध किया गया और न ही वेतन में कोई बढ़ोतरी हुई. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. बताया गया है कि इस मुद्दे पर अब तक श्रम विभाग में तीन बार बैठक हो चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है.
आइएनटीटीयूसी के बैनर तले हुआ प्रदर्शन
सोमवार को लगभग दो सौ स्थायी श्रमिकों ने सुगंधा मोड़ (दिल्ली रोड) से जुलूस निकालते हुए जया बिस्कुट फैक्टरी के गेट तक पहुंचकर आइएनटीटीयूसी (तृणमूल श्रमिक यूनियन) के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, इस फैक्टरी में ठेका श्रमिकों की संख्या स्थायी श्रमिकों से कहीं अधिक है. प्रदर्शन के दौरान ठेका श्रमिक तो काम कर रहे थे, लेकिन स्थायी श्रमिकों ने काम पर लौटने से इनकार कर दिया. प्रदर्शनकारी श्रमिकों का कहना है कि उनकी कई मांगें हैं, जिनमें वार्षिक वेतनवृद्धि, बोनस, सेवानिवृत्ति की उम्र और अन्य मुद्दे शामिल हैं. लेकिन प्रबंधन बातचीत को तैयार नहीं है. श्रमिकों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है