13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विरोध के बाद भी होटल में चल रहा था बार बनाने का काम, निगम को नहीं थी जानकारी

रितुराज होटल में लगी आग में दम घुटने से अधिकांश लोगों की मौत हुई. दमकल मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि वहां की स्थिति ऐसी थी कि आग बुझाने आये दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

संवाददाता, कोलकाता

रितुराज होटल में लगी आग में दम घुटने से अधिकांश लोगों की मौत हुई. दमकल मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि वहां की स्थिति ऐसी थी कि आग बुझाने आये दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पूरे होटल में शीशे का इस्तेमाल ज्यादा किया गया था, जिससे आग बाहर नहीं निकल पायी. लोग भी बाहर नहीं निकल पाये. स्थानीय लोगों ने बताया कि रिजर्वर में पानी तक नहीं था. पहले होटल चार तले का था. बाद में दो मंजिल और बढ़ायी गयी. आरोप लगाया जा रहा है कि निगम से अनुमति लिये बिना ही निर्माण कार्य किया गया. होटल की दूसरी मंजिल पर बार बनाने का काम तीन महीने पहले शुरू किया गया था. पहले वहां रेस्तरां था. इसे ही बार का रूप देने के लिए होटल मालिक ने काम शुरू किया था. इलाके के लोगों का कहना है कि कई बार इसे लेकर आपत्ति भी जतायी गयी, लेकिन होटल मालिक ने एक नहीं सुनी. लोगों का कहना था कि आसपास स्कूल, धर्मशाला व मंदिर भी हैं. इसके बाद भी बार बनाने का काम जारी रहा. हालांकि इसकी जानकारी निगम को नहीं दी गयी थी. लोगों ने आरोप लगाया कि पैसे के बल पर अवैध निर्माण किया जा रहा था. बार बनाने के लिए कई दरवाजे व खिड़कियों को बंद कर दिया गया था. दूसरे तले से बाहर निकलने का एक मार्ग भी था. उसे बंद कर दिया था. निगम के बिल्डिंग विभाग के एक सूत्र ने बताया कि होटल की छत पर अवैध रूप से चार से पांच घर बनाये गये थे. होटल के भीतर एक घर की परिधि को भी बढ़ा दिया गया था. बिना किसी अनुमोदित नक्शे के ही यह सब किया गया था. दमकल सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने के लिए कुछ सिलिंडर बरामद हुए हैं, जिनकी मियाद खत्म हो गयी थी. इससे साफ है कि लंबे समय से फायर ऑडिट नहीं की गयी थी. जानकारी के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन ही बार का उद्घाटन करने की योजना थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel