संवाददाता, कोलकाता
राज्य सरकार की ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ योजना के तहत कोलकाता में दर्ज नागरिक शिकायतों के समाधान के लिए विभिन्न वार्डों में विकास कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की ओर से इसी महीने वर्क ऑर्डर जारी किए जायेंगे. यह फैसला हाल ही में नगर निगम में आयोजित एक समीक्षा बैठक में लिया गया. निगम आयुक्त सुमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नगर निगम के सचिव स्वप्न कुमार कुंडू सहित लाइटिंग, सिविल इंजीनियरिंग, ड्रेनेज, कचरा संग्रहण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बस्ती विभाग और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत आम लोगों की जरूरतों और समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए शहर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों के लिए औसतन 10 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं.निगम अधिकारियों ने बताया कि कुछ कार्यों को फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. संबंधित विभागों को टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर काम शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है. अधिकारियों का दावा है कि यदि कार्य योजना के अनुसार आगे बढ़ते हैं, तो शहर के विभिन्न इलाकों में नागरिक परिसेवाओं की गुणवत्ता में जल्द ही उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा और ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ अभियान के तहत आम लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाये जा सकेंगे.
नगर निगम को मिले 272 करोड़ रुपये :
निगम सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार पहले ही कोलकाता नगर निगम को कुल 272 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है. बैठक में आवंटित राशि का शीघ्र और पारदर्शी तरीके से उपयोग करने तथा तय समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं. साथ ही राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले अधूरे कार्यों को पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया है. इसके लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग समयसीमा निर्धारित कर दी गयी है, ताकि चुनाव से पहले अधिकांश कार्य पूरे किये जा सकें. योजना के तहत जल निकासी व्यवस्था, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, कचरा प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति और बस्ती इलाकों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर खास ध्यान दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

