10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्मशान के पास खाल में मिला महिला का अधजला शव

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना अंतर्गत बैकुंठपुर इलाके में बुधवार की रात श्मशान घाट के पास एक खाल से महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

कैनिंग में फैली सनसनी, परिजनों पर लापरवाही का आरोप

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना अंतर्गत बैकुंठपुर इलाके में बुधवार की रात श्मशान घाट के पास एक खाल से महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका की पहचान शीतला सरदार (59) के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार शीतला सरदार पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और बुधवार को उनकी मौत हो गयी थी. परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए बैकुंठपुर श्मशान घाट लाये थे. बताया जाता है कि चिता में आग लगाने के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी, जिससे चिता बुझ गयी और शव अधजला रह गया. आरोप है कि परिजनों ने अधजला शव पास की खाल में फेंक दिया. देर रात स्थानीय लोगों ने खाल में शव को तैरते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कैनिंग थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय एक युवक ने कहा कि पहले हमें लगा कि किसी महिला की हत्या कर शव जलाकर फेंक दिया गया है. डर लग रहा था. बाद में पूरी घटना सामने आयी. लेकिन शव को खाल में फेंकना अमानवीय है. फिलहाल पुलिस ने मृतका के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मृतका का डेथ सर्टिफिकेट जारी हुआ था या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel