हावड़ा. वेस्ट बंगाल हैम रेडियो और विजयवाड़ा हैम रेडियो की मदद से विशाखापट्टनम की रहने वाली एक महिला का पता उसके परिजनों को मिल गया. महिला का नाम अनुश्री देवी है. वह एक ट्रक से हावड़ा के उलबेड़िया ट्रक टर्मिनल के पास पहुंची थी. महिला को फिलहाल उलबेड़िया के आशा होम में रखा गया है. उसके परिजन उसे लेने के लिए हावड़ा पहुंच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, उलबेड़िया थाने के सब इंस्पेक्टर रिपन साहा की नजर उस महिला पर पड़ी. महिला तेलुगु भाषा में बात कर रही थी. महिला को पुलिस ने अपनी हिफाजत में ले लिया. महिला ने इशारा करके पुलिस को बताया कि वह सामने खड़ी एक ट्रक से यहां आयी है. पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की. चालक ने पुलिस को बताया कि वह विशाखापट्टनम से ट्रक पर सवार हुई थी. वह ट्रक पर क्यों सवार हुई और हावड़ा क्यों आयी, यह पुलिस उससे जानने की कोशिश की, लेकिन भाषाई समस्या होने के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ गयी. दोनों जगहों के हैम रेडियो के सुब्रत दे और रमेश बाबू विपार्थी ने तेलुगु भाषा में महिला से बात की और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए उसके परिजनों को खोज निकाला. यह जानकारी हैम रेडियो के सचिन अंबरिश नाग विश्वास ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

