पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ाया, बाद में किया गिरफ्तार
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना क्षेत्र के कांठालबेड़िया इलाके में दो साल के बच्चे को चुरा कर ले जाने के आरोप में एक महिला को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. गुस्साये लोगों ने महिला को पेड़ से बांध कर जमकर पीटा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ के चंगुल से बचाकर अस्पताल भेजा. हालांकि, बाद में बच्चे के परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच जारी है.
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार महिला का नाम मनोआरा गाजी है. वह जीवनतला इलाके की रहने वाली है. आरोप है कि वह दो साल के एक बच्चे को चुरा कर भाग रही थी. बच्चे के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग सतर्क हो गये और महिला का पीछा कर उसे पकड़ लिया. बासंती की रहने वाली शाहनारा मोल्ला नामक महिला ने आरोप लगाया कि मनोआरा उसका बच्चा उठा कर ले जा रही थी. स्थानीय लोगों के सामने जब आरोपी महिला संतोषजनक जवाब नहीं दे पायी, तो बच्चा चोरी के शक में उसे पेड़ से बांध कर पीटा गया.
घटना की सूचना मिलते ही बासंती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल महिला को पहले अस्पताल भेजा गया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

