हिंगलगंज से निकल कर 20 वर्षों से जादवपुर में एक घर में घरेलू सहायिका का काम कर रही थीं.
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज की रहने वाली एक महिला पति के अत्याचार से तंग आकर घर छोड़कर निकल गयी थी, लेकिन एसआइआर के चलते फिर से पति को उसने खोज निकाला. इसमें हैम रेडियो ने महिला की मदद की. फिर महिला ने एसआइआर के लिए अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया. जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम अनिता मंडल (61) है. उनके बच्चे भी है, जो पिता के साथ ही रहते हैं और काम कर रहे हैं. बताया जाता है कि अनिता फिलहाल जादवपुर में अमित चक्रवर्ती नामक एक वृद्ध के घर में सहायिका का काम करके अपना घर चलाती हैं. उन्होंने 2005 में ही पति के अत्याचार के कारण घर छोड़ दिया था. फिर विभिन्न जगहों पर काम करके अकेले जीवन बिता रही थी. एक दिन जादवपुर पहुंचीं और फिर वहां राज्य सरकार के रिटायर्ड कर्मचारी अमित चक्रवर्ती के घर में काम करने लगीं. 10 वर्षों से अनीता मंडल घर में नौकरानी के रूप में काम कर रहीं हैं. इधर, बंगाल में एसआइआर की प्रक्रिया शुरू होने पर सबने अपने आवेदन भर लिये लेकिन वह नहीं भर पायीं थीं क्योंकि उनके पास कोई दस्तावेज नहीं था. इसके बाद उन्हें सही से अपने पति का घर तक नहीं पता था. अमित चक्रवर्ती ने उक्त महिला के घर और उनके पति की जानकारी के लिए हैम रेडियो से संपर्क किया. पश्चिम बंगाल हैम रेडियो क्लब के सचिव अंबरीश नाग विश्वास ने बताया कि महिला से कुछ जानकारी लेने के बाद महिला के घर का पता लगाया गया. हिंगलगंज में उनके घर परिवार और पति के बारे में पता चला. फिलहाल उनका पति दूसरे राज्य में काम कर रहा है. फिर महिला के सारे दस्तावेज लेकर एसआइआर के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

