कोलकाता. नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के बेलियाघाटा रोड स्थित बस्तापट्टी इलाके में एक 29 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. मृतका की पहचान श्वेता प्रसाद साव के रूप में हुई है, जिसका शव फंदे से लटका हुआ मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के सही कारण का पता चल सके. पुलिस आत्महत्या या हत्या दोनों कोणों से जांच कर रही है. बता दें कि श्वेता की शादी वर्ष 2015 में रोहित कुमार साव से हुई थी. दंपती की दो बेटियां हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिछले दो वर्षों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. हालांकि कारण स्पष्ट नहीं है. पति रोहित का दावा है कि वह बुधवार सुबह दुकान चला गया था और करीब 11 बजे लौटने पर श्वेता से मेघालय यात्रा रद्द होने को लेकर बहस हुई. इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

