13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डंपर-बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत, पति व बेटी घायल

उलबेड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 16 पर पानपुर मोड़ के पास रविवार सुबह एक डंपर की चपेट में आने से इंटीरियर डिजाइनर की मौत हो गयी.

तीनों एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे झाड़ग्राम

उलबेड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 16 पर हुआ हादसा

संवाददाता, हावड़ा.

उलबेड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 16 पर पानपुर मोड़ के पास रविवार सुबह एक डंपर की चपेट में आने से इंटीरियर डिजाइनर की मौत हो गयी. इस घटना में उनके पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका का नाम सीमा दत्ता (38) है. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वहां से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हुई.

जानकारी के अनुसार, सीमा दत्ता पति माधव दत्ता के साथ झाड़ग्राम जा रही थीं. बेटी भी साथ में थी. ये तीनों बाइक पर सवार थे. पानपुर मोड़ के पास एक डंपर ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. दंपती और बच्ची तीनों सड़क पर गिर पड़े और इसी दौरान डंपर का एक पहिया महिला के सिर के ऊपर से चला गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल पिता और बेटी को उलबेड़िया शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक फरार है. पुलिस उसे तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel