अर्जुन सिंह के घर के सामने बम फेंकने का मामला बैरकपुर. जगदल स्थित मेघना मोड़ के पास हाल ही में गत 26 मार्च को हुए हंगामे और कथित तौर पर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर के सामने बम फेंकने की घटना को लेकर श्री सिंह ने कहा कि उन्हें एसआइटी पर भरोसा नहीं है. वह केंद्रीय एजेंसी से जांच करने की मांग करेंगे. जगदल के मेघना मोड़ के पास हंगामे की घटना में पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके घर के सामने बम फेंके गये है, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उस घटना की शिकायत नहीं ली. कथित तौर पर उल्टे नमित सिंह ने अर्जुन सिंह पर ही गोली चलाने का आरोप लगाया था. पूर्व सांसद ने पुलिस के पक्षपात के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 24 अक्तूबर को हाइकोर्ट ने फैसला सुनाया कि एफआइआर दर्ज की जाये और एसआइटी गठित कर पूरी जांच की जाये. कोर्ट के आदेशानुसार अर्जुन सिंह बुधवार को जगदल थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. शिकायत दर्ज कराने के बाद निकलते समय उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें एसआइटी पर भरोसा नहीं है. वह केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग को लेकर हाइकोर्ट में अपील करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

