प्रतिनिधि, हुगली
चंडीतला के जनाई स्थित नैटी पंचायत क्षेत्र में आयोजित ‘ आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये.
उन्होंने कहा कि बीएसएफ किस अधिकार के तहत सीमा से लोगों को पुशबैक कर रही है, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए. फिरहाद हकीम ने कहा : अगर कोई व्यक्ति बांग्लादेशी है, तो उसके लिए न्यायालय है. बिना किसी कोर्ट के आदेश के किसी को वापस भेजना या जल रोकना कानून सम्मत नहीं है. बीएसएफ को यह अधिकार किसने दिया? मंत्री ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी की योजनाएं आम और गरीब लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हैं, लेकिन भाजपा उसे राजनीतिक चश्मे से देख रही है. उन्होंने कहा : भाजपा देश को संकट में डाल रही है और बंगालियों पर अत्याचार कर रही है.
फिरहाद हकीम ने ममता सरकार की ””श्रमश्री योजना”” का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना राज्य के मेहनतकश और जरूरतमंद परिवारों के लिए सहारा बनी हुई है. उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि बंगाल में अन्याय के खिलाफ आवाज उठती रहेगी और राज्य सरकार जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

