9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दमदम सेंट्रल जेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है.

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दमदम सेंट्रल जेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. इसलिए जब तक पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा, तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पायेगी, क्योंकि भाजपा मानती है- जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार हर प्रकार की मदद दी है. बंगाल में नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जितना पैसा कांग्रेस की यूपीए सरकार ने अपने 10 साल में दिया था. उससे तीन गुना से ज्यादा पैसा हमारी भारत सरकार ने बंगाल को दिया है. पीएम ने कहा कि रेलवे के लिए भी बंगाल का बजट पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ाया गया है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ””””भाजपा जो संकल्प लेती है वह सिद्ध करके दिखाती है. इसका ताजा प्रमाण हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है.”””” पीएम मोदी ने आगे कहा, ””””इस बार लालकिले से मैंने घुसपैठ के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की. पश्चिम बंगाल, कोलकाता के लोग समय से आगे की सोचते हैं इसलिए आपके बीच मैं लगातार इस राष्ट्रीय चुनौती पर चर्चा करता रहा हूं. आजकल आप देखते हैं जिन देशों को विकसित कहा जाता वहां घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चल रही है, ये देश अब घुसपैठियों को ज्यादा नहीं झेल सकता.””

पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा पर की बात: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ””””””””मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. कुमारटोली में मां दुर्गा की प्रतिमा बन रही है, बड़ाबाजार से लेकर पार्क स्ट्रीट तक, कोलकाता को नये रंगों और भव्यता से सजाया जा रहा है. जब आस्था और उत्साह के साथ विकास का उत्सव भी जुड़ जाता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है.

बंगाल में भी क्रूज सेवा शुरू करने की संभावनाएं : पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल में भी क्रूज सेवा शुरू होने की अपार संभावनाएं हैं, जिससे यहां के बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर मिलेगा और उनको काम के लिए बाहर राज्यों में जाना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा तभी संभव होगा, जब यहां भाजपा की सरकार बनेगी. क्योंकि मौजूदा तृणमूल कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है. इसलिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel