20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

I-PAC के ठिकानों पर ईडी के छापे, बंगाल में कोर्ट से सड़क तक मचा बवाल

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में इलेक्शन मैनेजमेंट फर्म I-PAC के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद बंगाल में बवाल मच गया है. कोलकाता में ममता बनर्जी ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, तो ईडी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मुख्यमंत्री, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अन्य के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की.

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक परामर्श कंपनी, आई-पैक और उसके निदेशक के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से बंगाल की राजनीति में भूचाल आ गया है. राजधानी कोलकाता में सड़क से लेकर कोर्ट तक घमासान मचा है.

ममता बनर्जी ने निकाली रैली, बीजेपी ने सीएम की आलोचना की

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छापेमारी के विरोध में रैली का नेतृत्व किया, तो प्रदेश भाजपा ने छापेमारी के बीच फाइल उठाकर ले जाने को लेकर बंगाल की चीफ मिनिस्टर की आलोचना की.

  • ममता बनर्जी और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग
  • प्रवर्तन निदेशालय ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर की अपील
  • सुनवाई के दौरान कोर्ट में अराजकता, जस्टिस शुभ्रा घोष ने टाली सुनवाई
  • ईडी के छापों के बाद कोलकाता में सड़क से लेकर कोर्ट तक मचा घमासान

कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अराजक स्थिति

आई-पैक के ठिकानों पर छापेमारी के मुद्दे पर कलकत्ता हाइकोर्ट में भी मामले की सुनवाई के दौरान अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी. जस्टिस शुभ्रा घोष की एकल पीठ में सुनवाई के दौरान सैकड़ों लोग कोर्ट में पहुंच गये. ऐसी अव्यवस्था उत्पन्न हुई कि जस्टिस घोष को सुनवाई टालनी पड़ी. वह कोर्ट से बाहर निकल गयीं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

West Bengal Politics: ईडी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि आई-पैक और उसके निदेशक के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बंगाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अन्य ने सरकारी काम को बाधित करने की कोशिश की. सीबीआई ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

बंगाल सरकार ने ईडी की छापेमारी को हाईजैक किया – ईडी

ईडी ने दावा किया है कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य ने तलाशी अभियान पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया. ईडी ने आरोप लगाया कि इसमें सर्वोच्च राजनीतिक कार्यपालिका की प्रत्यक्ष संलिप्तता और पुलिस बल का दुरुपयोग हुआ है. मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाये.

कोर्ट से ईडी की अपील- सीबीआई जांच का दें आदेश

ईडी ने हाईकोर्ट से आग्रह किया है कि वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को प्राथमिकी दर्ज करने और पूरी घटना की जांच करने का निर्देश दे, जिसमें मुख्यमंत्री, पुलिस अधिकारी और इस मामले में मिलीभगत करने वाले सभी व्यक्तियों की भूमिका की जांच शामिल हो.

सीबीआई जांच के लिए ई़डी ने कोर्ट में दी ये दलील

सेंट्रल एजेंसी ने कहा कि सीबीआई जांच जरूरी है, क्योंकि कलकत्ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने लगातार माना है कि जिस राज्य में उच्च पदों पर बैठे और प्रभावशाली लोग संज्ञेय अपराधों को अंजाम देने में शामिल होते हैं, वहां जांच सीबीआई को सौंप दी जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें

Gangasagar Mela Fire: गंगासागर मेला क्षेत्र में लगी आग, शुभेंदु के सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्रोल हुईं ममता बनर्जी

कोलकाता में बरसीं ममता बनर्जी, कहा- TMC की ‘रणनीति चोरी’ के लिए I-PAC पर छापे, बीजेपी ने एजेंसियों पर किया कब्जा

घुटने पर बैठे अभिषेक बनर्जी, जहां पीएम मोदी नहीं जा सके, उसी ताहिरपुर में BJP पर जमकर बरसे TMC महासचिव

Video: हल्लाबोल करना है, तो इजाजत लेकर जंतर-मंतर पर बैठ जाओ, टीएमसी सांसदों के प्रदर्शन पर बोले शुभेंदु अधिकारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel