बुद्ध जयंती. भारत सरकार से देश-विदेश के बौद्ध भिक्षुओं ने की अपील
संवाददाता, कोलकातायुद्ध या हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. इसलिए गौतम बुद्ध ने युद्ध बंद कर लोगों के जीवन में शांति लौटाने के लिए शांति का संदेश फैलाया. आज के समय में जब पूरी दुनिया में लोग आपसी झगड़े, हिंसा और युद्ध में उलझे हुए हैं, ऐसे में बौद्ध भिक्षुओं का मानना है कि केवल गौतम बुद्ध द्वारा दिखाया गया मार्ग ही सच्ची शांति ला सकता है. इसी कारण, बुद्ध जयंती के अवसर पर देश-विदेश के बौद्ध भिक्षुओं ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की. बुद्ध जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता के मेयो रोड पर सिद्धार्थ यूनाइटेड सोशल वेलफेयर मिशन के तत्वावधान में 2569वां अंतरराष्ट्रीय विसाख दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विश्व शांति पर एक चर्चा सभा आयोजित की गयी, जिसमें कई बौद्ध संन्यासियों ने भाग लिया. पश्चिम बंगाल बुद्ध जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बुद्धप्रिय महाथेरो ने कहा, ””युद्ध कभी समाधान का रास्ता नहीं हो सकता. गौतम बुद्ध चाहते थे कि संवाद और आपसी बातचीत से समस्याओं का समाधान हो. इसलिए भारत सरकार और दुनिया के विभिन्न देशों की सरकारों से हमारी अपील है कि वे बातचीत के ज़रिए समस्याओं का हल निकालें और शांति बहाल करें.”” उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद से निपटने में भारत सरकार की भूमिका अत्यंत सराहनीय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है