10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम हमें चोर कहेंगे इसकी उम्मीद नहीं थी : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताजा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें उनसे (मोदी से) कभी यह उम्मीद नहीं थी कि वे उनकी कुर्सी का अनादर करने के साथ-साथ राज्य के लोगों को ‘चोर’ बताकर पूरे राज्य का अपमान करेंगे.

पूर्व बर्दवान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने केंद्र पर बोला हमला

स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी छूट से बंगाल को हर साल 900 करोड़ का होगा नुकसान, पर हम करेंगे समर्थन: मुख्यमंत्री

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताजा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें उनसे (मोदी से) कभी यह उम्मीद नहीं थी कि वे उनकी कुर्सी का अनादर करने के साथ-साथ राज्य के लोगों को ‘चोर’ बताकर पूरे राज्य का अपमान करेंगे. उन्होंने यह बयान मोदी की हालिया टिप्पणियों के संदर्भ में दिया.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में लोगों के बीच सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ वितरित करने के लिए आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में सुश्री बनर्जी ने पीएम मोदी की टिप्पणी को पश्चिम बंगाल के लोगों का ‘अपमान’ बताया और केंद्रीय धन के आवंटन पर रोक लगाने के लिए उनकी कड़ी आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे राज्य के खजाने पर ‘भारी बोझ’ पड़ा है. सीएम ने कहा: पीएम को मेरी कुर्सी का उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना मैं उनकी कुर्सी का करती हूं.

बाकी पेज 08 पर

कभी भी उम्मीद नहीं थी….मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि वे पश्चिम बंगाल के लोगों को ‘चोर’ कहेंगे.

सुश्री बनर्जी ने दावा किया: सच तो यह है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की तथाकथित ‘डबल इंजन’ वाली भाजपा सरकारों के कामकाज पर आंखें मूंद ली हैं, जहां भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.

सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि हर बार जब चुनाव आता है तो मोदी प्रवासी पक्षी की तरह पश्चिम बंगाल आते हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए पश्चिम बंगाल में 186 केंद्रीय टीमें भेजीं और उन्हें कुछ नहीं मिला. एक छात्र सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद शून्य अंक प्राप्त करना कैसे स्वीकार कर सकता है? हम इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि कोलकाता में 22 अगस्त को एक जनसभा में मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार, अपराध और तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे के पर्याय हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार को भेजा जाने वाला धन लोगों तक नहीं पहुंचता, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उसे खा जाते हैं.

स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी छूट का मामला: मुख्यमंत्री कहा कि अगर स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) माफ किया जाता है, तो इससे राज्य के खजाने को हर साल लगभग 900 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. जीएसटी दरों में एक बड़े बदलाव के तहत, स्वास्थ्य बीमा और कई वस्तुओं को जीएसटी से छूट देने का प्रस्ताव, जीएसटी परिषद की अगली बैठक में चर्चा के लिए पेश किया जा सकता है. जीएसटी परिषद की बैठक अगले महीने की शुरुआत में होगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी छूट की पहल सबसे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने की थी, ताकि आम लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा लेना आसान और सस्ता हो सके. सीएम ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी माफ करने से बंगाल को 900 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. लेकिन हमें पहले लोगों के बारे में सोचना होगा. हमने इस सुधार की वकालत इसलिए की है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel